वाराणसी (ब्यूरो)। Sawan 2023: सावन माह में काशीपुराधिपति के मंगला आरती में शामिल होना चाहते है तो आपको मंदिर के काउंटर से टिकट लेना पड़ेगा। क्योंकि सावन में मंगला आरती के टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं और उनकी बिक्री के लिए एक जुलाई से मंदिर परिसर में काउंटर खोला जाएगा। बढ़े रेट के टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन नहीं होगी। इस समय भी हाल ये है कि प्रतिदिन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग फुल हो जा रही है।
काउंटर से टिकट
मंदिर प्रशासन की मानें तो प्रतिदिन ढाई सौ टिकट मंगला आरती में शामिल होने के लिए बुक किए जाते हैं। इसके बाद ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों बुकिंग बंद हो जाती है। इसके बाद भी मंगला आरती के टिकट के लिए हेल्प डेस्क पर लोगों की इन्क्वायरी आती रहती है। सावन माह में काफी संख्या में भक्त आएंगे। इसे देखते हुए एक जुलाई से मंगला आरती के लिए टिकट का काउंटर खोला जाएगा।
पांच काउंटर से टिकट
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सहुलियत के लिए पांच काउंटर बनाए हैं। मंदिर के गंगद्वार के पास एक काउंटर, दूसरा काउंटर गेट नं। चार, तीसरा काउंटर बांसफाटक और चौथा काउंटर सरस्वती गेट के पास बनाया गया है। इन काउंटर्स पर एक जुलाई से लोग सावन में होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
सिर्फ ढाई सौ टिकट
मंगला आरती में करीब ढाई सौ ही भक्त शामिल हो सकते हैं। इससे अधिक भक्तों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। क्योंकि 2:45 से बाबा की मंगला आरती शुरू होती है। इसके बाद पौने चार बजे तक भक्त मंगला आरती में रहते हैं। भोर में चार बजे से दैनिक श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है।
सावन में बढ़ेगी संख्या
सावन माह में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंगला आरती के टिकट की संख्या बढ़ायी जाएगी। ढाई सौ से बढ़ाकर तीन सौ किया जाएगा। ऑनलाइन काउंटर पर मंगला आरती के सारे टिकट प्रतिदिन बिक जा रहे है। ऐसे में जिन भक्तों को मंगला आरती में शामिल होना रहता है वे टिकट बुक नहीं करा पाते हैं। ऐसे भक्तों के लिए मंदिर में बने काउंटर से मैनुअल टिकट दिए जाएंगे।
सावन में सिर्फ मंगला आरती
इस बार सावन माह में आठ सोमवार पड़ रहा है। आठों सोमवार को सिर्फ मंगला आरती के टिकट मैनुअल दिए जाएंगे। इसके अलावा किसी टिकट की बुकिंग नहीं होगी। सुगम दर्शन से लेकर अन्य दर्शन के टिकट नहीं बुक होंगे।
ऑनलाइन पर मंगला आरती के सारे टिकट प्रतिदिन बुक हो जा रहे हैं। सावन माह को देखते हुए एक जुलाई से मंगला आरती के लिए टिकट की बुकिंग काउंटर से होगी।
शंभूशरण, एसडीएम