वाराणसी (ब्यूरो)कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित मंडलीय कार्यालय की डिजाइन में एक बार फिर बदलाव किया गया हैअब डमरू नहीं, बल्कि मंदिर आकार में मंडलीय कार्यालय होगाइस बिल्डिंग में एकीकृत मंडलीय कार्यालय होगा। 10-10 मंजिल के दो टावर में मंडल स्तर के सभी कार्यालय होंगेइससे एक ही जगह पर सभी लोगों का काम आसानी से हो जाएगाकॉरपोरेट आफिस की तर्ज पर यह अत्याधुनिक बिल्डिंग कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित हैसरकारी कार्यालयों के साथ ही भवन में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जगह होगी

अंतरराष्ट्रीय मानक का होगा पालन

कार्यस्थल को मंदिर के रूप में स्थान दिया गया हैप्रदेश सरकार एकीकृत मंडलीय कार्यालय को मंदिर के स्वरूप में बनवाने जा रही हैकरीब 6.5 एकड़ में ग्राउंड प्लस 10-10 मंजिल का टॉवर प्रस्तावित हैभवन में मंडलीय स्तर के लगभग 59 कार्यालय प्रस्तावित हैंमाना जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और आइकॉनिक बिल्डिंग होगीइस ग्रीन बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया जाएगायह अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बनाई जाएगी.

275 करोड़ से तैयार होगी बिल्डिंग

मंडलीय कार्यालय में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रस्तावित हैंयहां बैंक, कैफेटेरिया, स्टेशनरी व उससे संबंधित दुकानें होंगीसाथ ही कर्मचारियों के लिए जिम भी होगाअत्याधुनिक बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

दो बार बदल चुकी है डिजाइन

पूर्व में डमरू आकार में मंडलीय कार्यालय 14 मंजिला प्रस्तावित थाइसमें दो बिल्डिंग शामिल थीइस पर करीब 350 करोड़ की लागत आकी गई थीइसमें एक 14 मंजिला भवन कमिश्नरी कार्यालय और दूसरी पूरी तरह से व्यवसायिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल का प्रस्ताव थायह दोनों ही भवन का ऊपरी छोर डमरू के आकार से जोड़ा गया था। 100 मीटर के इस डमरू वाले गैलरी का नाम स्काईवाक दिया गया थाइसके पहले पीपीपी मॉडल पर पहले चार सौ करोड़ की लागत से 19 मंजिला भवन निर्माण का निर्णय लिया गया था, लेकिन निविदा प्रक्रिया के दौरान चेन्नई, दिल्ली, नोएडा की चुनिंदा बिल्डिंग निर्माण से जुड़ी कंपनियों आई, लेकिन कुछ खास रुचि नहीं दिखाईअंत में कंपनियों की सहमति के बाद इस भवन निर्माण के नक्शे आदि में बदलाव किए गएलागत भी घटाई गई थी.

प्रदेश सरकार एकीकृत मंडलीय कार्यालय को मंदिर के स्वरूप में बनवाने जा रही हैकरीब 6.5 एकड़ में ग्राउंड प्लस 10 -10 मंजिल का टॉवर प्रस्तावित हैभवन में मंडलीय स्तर के लगभग 59 कार्यालय प्रस्तावित हैंअत्याधुनिक बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

अभिषेक गोयल, वीसी, वीडीए