वाराणसी (ब्यूरो)सावन के तीसरे सोमवार को बाबा के जलाभिषेक करने के लिए इस बार ललिताघाट से श्रद्धालुओं को इंट्री नहीं मिलेगीशेष तीनों गेट से पूर्व की ही तरह इंट्री दी जाएगीगंगा का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया हैकिसी भी श्रद्धालु के साथ कोई घटना न हो जाए, इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ललिताघाट की ओर जाने वाले सभी मार्ग को बंद कर दिया हैयही नहीं नाव का संचालन भी नहीं होगा.

मंदिर प्रशासन हुआ अलर्ट

लगातार गंगा का जलस्तर बढऩे की वजह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट हो गया हैतीसरे सोमवार को उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अभी से एहतियात बरतना शुरू कर दिया हैसबसे पहले ललिताघाट की ओर जाने वाले सभी मार्ग को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया हैवहां पर सुरक्षाकर्मियोंको तैनात कर दिया गया हैसुरक्षाकर्मी न तो किसी को आने दे रहे हैं और न ही किसी को जाने.

मंदिर प्रशासन ने की अपील

गंगा में जलस्तर का बढ़ाव लगातार जारी हैइसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं व दूरदराज से आए कांवरियों से अपील भी की है कि कोई भी नाव की सवारी न करेंइससे दुर्घटना हो सकती हैबाबा का जलाभिषेक करने आए हैं, बाबा का दर्शन कर अपने घर जाएंघाट पर स्नान भी कम करेंबाढ़ के पानी को देखते हुए मोटर बोट व नाव के संचालन पर रोक लगा दिया गया है.

तीन गेट से मिलेगी इंट्री

सावन के तीसरे सोमवार को आने वाले कांवरियों के लिए तीनों गेट से इंट्री दी जाएगीकांवरियों के लिए मंदिर परिसर में ही जिगजैग सिस्टम से बैरिकेडिंग की गई हैइसी बैरिकेडिंग में खड़े होकर बाबा का जलाभिषक करेंगेमंदिर परिसर में उनके लिए रेड कार्पेट भी बिछाया गया हैकूलर, पंखा और खोया-पाया काउंटर की भी व्यवस्था की गई है.

बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम

बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए मंदिर प्रशासन ने तीसरे सोमवार को भी खास इंतजाम किया हैमैदागिन और गोदौलिया पर बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा और व्हीलचेयर का नि:शुल्क व्यवस्था की गई हैमंदिर प्रशासन ने लोगों से धाम और क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की हैश्रद्धालु जिस रास्ते से मंदिर में प्रवेश करेंगे, उसी रास्ते से निकास कराने की व्यवस्था बनाई गई है.

गर्मी से मिलेगी राहत

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए पानी की फुहार के साथ शीतल हवा देने वाले करीब तीन दर्जन पंखे लगवाये हैंवहीं 25 कूलर और गेट नंबर दो के पास तीन हाई स्पीड फैन भी लगाया गया हैइसके अलावा पूरा विश्वनाथ धाम शाम ढलते ही एलईडी लाइटों की आकर्षक सजावट से जगमग भी होगा.

तीसरे सोमवार के लिए तैयार बाबा धाम

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रधान श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के लिए मंदिर प्रशासन तीसरे सोमवार के लिए तैयार है। 48 घंटे पहले से ही शहर में कांवरियों का आना शुरू हो गया हैशनिवार की देर शाम बाबा का दर्शन-पूजन करने के लिए कांवरियों की लंबी लाइनें लग गई हैैंजैसे-जैसे रात गहराई, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गईतीसरे सोमवार को दर्शन के लिए रविवार को भी कांवरियों का हुजूम उमड़ेगाकांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.

तीसरे सोमवार से ललिताघाट गेट से न तो श्रद्धालुओं को इंट्री दी जाएगी और न ही कांवरियों कोललिताघाट जाने वाले सभी मार्ग को बंद कर दिया गया है, क्योंकि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

शंभूशरण, एसडीएम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर