वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्र में शक्तिपीठों, देवी मंदिरों व प्रमुख देवालयों में पावर सप्लाई रेगुलर रखने के लिए योगी सरकार ने फरमान जारी कर दिया हैपहली बार किसी मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठों को नवरात्र में निर्बाध बिजली सप्लाई करने की मंशा जाहिर करते हुए पावर कॉरपोरेशन को इसके लिए कड़े निर्देश दिए हैंसीएम ने चेतावनी दी है कि यदि नवरात्र में किसी शक्तिपीठ की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हुआ तो एरिया के एक्सईएन, एसडीओ व जेई सहित संबंधित अधिकारी की खैर नहीं.

अधिकारियों पर गिरेगी गाज

सूत्रों की मानें तो सीएम ने कहा है कि शक्तिपीठों तक जाने वाली लाइनें नवरात्र भर खराब न होंसप्लाई प्रभावित होने पर एरिया के अधिकारियों पर गाज गिरनी तय हैसीएम के फरमान से सकते में आए पावर कॉरपोरेशन ने समस्त डिस्कॉम मुख्यालयों से शक्तिपीठों, देवी मंदिरों व प्रमुख देवालयों की सूची शासन को भेज दी है.

यहां पूरे नवरात्र नहीं कटेगी बिजली

वाराणसी क्षेत्र में आने वाले शक्तिपीठ व प्रमुख देवालयों विशालाक्षी देवी, काशी विश्वनाथ मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर, दुर्गा मंदिर (दुर्गाकुंड), बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, मां शैलपुत्री (अलईपुरा-जैतपुरा), मारकंडेय महादेव धाम (कैथी-चौबेपुर), शीतला धाम (अदलहाट-मीरजापुर, मां कामाख्या देवी मंदिर (गहमर-गाजीपुर), मां चौकिया मंदिर (जौनपुर) एवं जोगेश्वर नाथ (चुनार-मीरजापुर) की सूची पावर कॉरपोरेशन को भेजी गयी है

सप्तमी से 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

पूजा पंडालों के आस-पास सप्तमी से बिजली कर्मियों की पेट्रोलिंग शुरू करवा दी जाएगीविद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग-अलग चरणों में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगेइसके अलावा सप्तमी से लेकर दशमी तक बिजली कर्मी अलर्ट मोड में रहेंगेअधिकारियों के मुताबिक दुर्गा पूजा में बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं रहेगीइसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है

पावर कारपोरेशन से निर्देश प्राप्त हुआ हैजिसमें पूरे नवरात्र भर कही भी आपूर्ति प्रभावित न होने और निर्बाध पावर सप्लाई देने को कहा गया हैजिसके बाद सभी खंड के एसई, एक्सीएन और एसडीओ के निर्देशित कर आदेश को अमल में लाने के साथ कही भी लापरवाही न बरतने को कहा गया है

एपी शुक्ला, चीफ इंजीनियर-पीवीवीएनएल