वाराणसी (ब्यूरो)बेतहाशा गर्मी से पब्लिक पहले ही परेशान हैऊपर से बिजली की आंखमिचौली भी जारी हैसिटी में तापमान के साथ ही बिजली का लोड भी लगातार बढ़ रहा हैइसके चलते सिटी के हर एरिया में जबरदस्त ट्रिपिंग हो रही हैवहीं लोड बढ़ऩे के चलते ट्रांसफार्मर की भी हालत खराब हो रही हैतपिश भरी धूप के साथ बिजली के ओवरलोड से ट्रांसफार्मर जवाब दे जा रहा है, जिससे पावर कट की समस्या और बढ़ गई हैकई इलाके लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैंबिजली महकमे की ओर से लगातार ट्रांसफार्मर और केबल अपडेशन के दावे तो किए जा रहे हैं, मगर पावर कट पर कोई कंट्रोल नहीं हो पा रहाऐसे में पब्लिक की जहां दिन में चैन तो रात में नींद हराम हो रही हैरात और दिन में शहर के इलाके में कई-कई घंटे तक की बिजली कटौती झेल रहे हैंओवरलोड ट्रांसफार्मर के हीट होने के चलते ट्रिपिंग की समस्या हो रही हैफीडर भी प्रभावित हैं.

पूरे शहर में बनी है समस्या

स्मार्ट सिटी बनारस में 24 घंटे निर्बाध पावर सप्लाई का दम भरने वाले बिजली विभाग के इस बार सारे दावे खोखले साबित हो रहे हंैकिसी एक या दो एरिया में नहीं सिटी के करीब-करीब हर एरिया में पावर कट की समस्या बनी हुई हैशिवपुर, जगतगंज, खोजवां, लोहटिया, पहडिय़ा, पांडेयपुर, प्रेमचंद नगर कॉलोनी, नई बस्ती, मुढैला, मंडुआडीह, महमूरगंज, सिगरा, रथयात्रा, गोदौलिया, नई सड़क, लक्सा, सिद्धगिरीबाग, आदि इलाकों में बेहिसाब कटौती की शिकायतें मिल रही हैंइन एरियास में हर एक-दो घंटे में लाइन ट्रिप कर रही हैहर ट्रिप के 10 से 30 मिनट के बाद आपूर्ति बहाल हो रही हैवहंी ट्रांसफार्मर हीट होने और तार टूटने से शटडाउन लिया जा रहा है.

पावर कट से रूटीन हो गया है डिस्टर्ब

इन दिनों दिन रात किसी भी वक्त हो रही बिजली कटौती के कारण हर किसी का रूटीन पूरी तरह से बिगड़ चुका हैरात की कटौती के कारण नींद पूरी न होने और सुबह-सुबह जल्दी उठकर पानी न भरने के कारण ऑफिस गोइंग लोगों को ऑफिस पहुंचने में लेट हो रहा हैघरों में हाउस वाइफ का पूरा दिन सिर्फ बिजली न होने के कारण खराब हो रहा है

ट्रासंफार्मर की बढ़ेगी क्षमता

बढ़ते बिजली लोड के चलते ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के लिए 250 केवी के ट्रासंफार्मर की क्षमता को 450 केवी करने पर काम हो रहा हैओवरलोड ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कर उसे ठीक भी करवाया जा रहा हैशहर के 450 केवी से कम के ट्रांसफार्मर को रिप्लेस किया जाएगा.

तेज धूप और ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में समस्याएं आने से पावर सप्लाई में समस्या आ रही हैनिर्बाध बिजली देने के लिए ट्रांसफार्मर के लोड को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सप्लाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो.

एके वर्मा, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम