वाराणसी (ब्यूरो)। हरितालिका तीज पर सोमवार शाम मंदिरों में जबरदस्त भीड़ रही। सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर पूजन-अर्चन किया। पौराणिक कथा सुनकर महिलाएं भगवान शंकर और मां पार्वती को अघ्र्य देकर विघ्नेश्वर की पूजा कर अमर सुहाग की प्रार्थना की। साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य रक्षा की कामना की। व्रती रात में गणेश-गौरी, शिव-शिवा और कार्तिकेय का पूजन किया। शहर के मंदिरों में पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। व्रत के लिए महिलाओं ने घरों की साफ-सफाई कर दुल्हन की तरह सजकर पूजन अर्चन कर पति का आशीर्वाद लिया। पति के दीर्घायु, संतान के जीवन में सुख-शांति और परिवार के कल्याण की प्रार्थना की.
मंदिर में महिलाओं की कतार
इस मौके पर बनारस के ज्यादातर मंदिरों में महिलाओं की कतार सुबह से ही पूजा करने के लिए लगी हुई थी। जहां मंदिरों में महिलाओं ने हरतालिका तीज को बड़ी धूमधाम से मनाया, वहीं क्लब की महिलाओं ने भी अनोखे अंदाज में मनाया। क्लब की सदस्यों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ डांस, गेम्स और विभिन्न तरह के आयोजन भी किए। केसरवानी वैश्य युवा महिला सभा की सेविका सुमन केसरी ने बताया कि हरतालिका तीज का कार्यक्रम उन्होंने अपने घर में ही रखा था, जिसमें सबने मिलकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं अखिल भारतीय महिला क्लब की सदस्य ने हरतालिका तीज को बड़े अनोखे अंदाज में मनाया। सोलह श्रंृगार करके सभी महिलाओं ने पूजा अर्चना की और फिर साथ मिलकर सभी ने गेम्स का इन्जाव लिया। खूब डांस और ढेर सारी मस्ती के साथ उन्होंने हरतालिका तीज का उत्सव मनाया.
तीज का दिन हम महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। हम सभी महिलाओं ने मिलकर भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करके कार्यक्रम को खत्म किया.
सुमन केसरी, केसरवानी वैश्य युवा महिला सभा
तीज के मौके पर हम सभी ने मिलकर पूजा करने के बाद गेम्स और डांस करके हरतालिका तीज को बड़े धूमधाम से मनाया। भगवान शिव से सभी के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना भी की.
नीतू मुरारका, अध्यक्ष, अखिल भारतीय महिला