नया प्लान, गंगा से डेड बॉडी पहुंचेगी श्मशान -शहर में ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया नया प्लान, मैदागिन से हटाया जायेगा मुर्दा वाहन स्टैंड - भैंसासुर घाट से शव वाहिनी व नावों से मणिकर्णिका और हरिश्चन्द्र घाट तक शवों को पहुंचाने की तैयारी बनारस में सड़कों पर वाहनों के बढ़ रहे लोड और मैदागिन समेत कई इलाकों में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड के कारण लग रहे जाम को खत्म कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कदम बढ़ा दिया है। नये प्लान के मुताबिक मैदागिन तक आने वाले मुर्दा वाहनों को यहां लगने वाले स्टैंड से हटाने की तैयारी की गई है ताकि पब्लिक को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। अब इस स्टैंड को भदऊ चुंगी पर शिफ्ट तो किया ही जायेगा साथ में डेड बॉडीज को सड़क से नहीं गंगा के थ्रू श्मशान घाट तक ले जाया जायेगा। शव वाहिनी से पहुंचायेंगे बॉडी जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाये गए नये प्लान को लेकर जल्द ही नाविकों संग भी बैठक होगी। एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि शुरुआत में तीन नावों की व्यवस्था भैंसासुर घाट पर की जायेगी। शव वाहिनी भी यहां मौजूद रहेगी। वाहनों से शहर में लाई जाने वाली डेड बॉडीज को सीधे भैंसासुर घाट पहुंचाया जायेगा। यहां डेड बॉडी को उतारने के बाद वाहन को भदऊं चुंगी पहुंचाकर स्टैंड में लगवाया जायेगा। घाट से डेड बॉडी को शववाहिनी या नाव के जरिये सीधे श्मशान घाट तक पहुंचाया जायेगा। ऐसे होगा मैनेज - 50 से 60 डेड बॉडीज आती हैं डेली - 25 से ज्यादा गाडि़यां खड़ी होती हैं मैदागिन वाहन स्टैंड पर - 03 शववाहिनी संग दो नावें लगेंगी भैंसासुर घाट से शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए कई नये प्लान बनाये गए हैं। इनमें एक है मैदागिन पर लगने वाले मुर्दा वाहन स्टैंड को हटाया जाना। इसके हटने के बाद पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी। आरके भारद्वाज, एसएसपी