- दैनिक जागरण के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार ने घोषित किए अपने नौ रत्न
- अपने नौरत्नों को नाम दिया 'मार्गदर्शक मंडल', कहा सभी के प्रयासों से हासिल होगा लक्ष्य
VARANASI: स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ रत्नों की कड़ी ने रविवार को विस्तार लिया। प्रख्यात साहित्यकार मनु शर्मा के नौ रत्नों में से एक दैनिक जागरण के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार ने कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने नौ रत्नों की घोषणा की। इस खास कड़ी का नाम रखा 'मार्गदर्शक मंडल'। उन्होंने कहा कि कहा कि हम सभी मिलजुल कर स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत की संकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने बेहतर कल के लिए आज लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए कहा।
हर सप्ताह होगी गोष्ठी
उन्होंने इसके लिए एरिया वाइज साप्ताहिक विचार गोष्ठी का भी खाका खींचा। कहा कि इसमें गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को बुलाया जाएगा व समाधान का रास्ता निकल आएगा। उद्देश्य होगा कि लोग गंदगी न करें, जो कर रहे हैं उन्हें ऐसा न करने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने अपने नौ रत्नों से इस कड़ी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रमुख उद्योगपति आरके चौधरी ने अभियान के लिए क्00 डस्टबिन देने की घोषणा की। विधायक रवींद्र जायसवाल ने भी क्000 डस्टबिन उपलब्ध कराने की घोषणा की। कहा कि मोहल्लेवार जिम्मेदारी लेकर कूड़े की उठान सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी, महंत सोमनाथ दीक्षित, भाई सुखदेव सिंह, साहित्यकार मनु शर्मा के पुत्र शरद शर्मा, हेरिटेज हास्पिटल के चेयरमैन डा। सिद्धार्थ राय आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
वीरेंद्र कुमार के नौ रत्न
-सोमनाथ दीक्षित, महंत महामृत्युंजय महादेव मंदिर
-मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मुफ्ती-ए-शहर
-मौलाना अब्दुल्लाह सऊद, वीसी, दारुल उलूम जामिया सल्फिया
-भाई सुखदेव सिंह, मुख्य ग्रंथी व प्रबंधक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व
-फादर जोसुआ, रेवरन, लाल गिरजाघर छावनी क्षेत्र
-गुरुवचन कौर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त टीचर व पूर्व प्रिंसिपल
-रवींद्र जायसवाल, विधायक, शहर उत्तरी
-आरके चौधरी, प्रमुख इंड्रस्ट्रिलिस्ट
-विपुल शंकर पंड्या, बिजनेसमैन