वाराणसी (ब्यूरो)9 दिन बाद लोकसभा चुनाव हैइसके लिए जोरों से तैयारी चल रही हैस्कूल और विभागों को पोलिंग बूथ बना दिया गया हैइन पोलिंग बूथों पर रैंप, शेड से लेकर पानी और शौचालय की क्या व्यवस्था हैइसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो आधी-अधूरी तैयारी दिखीकहीं उबड़-खाबड़ एरिया में शामियाना तान दिया गया है तो कहीं अभी तक रैंप नहीं बनाया गया हैयही नहीं कई पोलिंग बूथों पर न टॉयलेट और न ही पानी की व्यवस्था है.

सीन 1 : पिपलानी कटरा

पिपलानी कटरा स्थित प्राथमिक विद्यालय दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम पहुंची तो वहां पर बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए पाइप गाड़कर पर्दे का शेड बना दिया गया हैलेकिन, विद्यालय का परिसर उबड़-खाबड़ होने के कारण मतदान करने आए मतदानकर्मियों को काफी दिक्कत होगीदरअसल, जहां शेड बनाया गया है, वहां पर कुछ एरिया को खोदकर छोड़ दिया गया हैवहीं पर शेड भी बना दिया गया हैइसके अलावा पूरा परिसर खाली पड़ा था.

सीन 2 : कटिंग मेमोरियाल

कटिंग मेमोरियल में भी पोलिंग बूथ बनना है लेकिन अभी तक वहां चुनाव की कोई तैयारी नहीं दिखीखाली मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे, लेकिन कहीं धूप से बचाव के लिए न तो शेड बनाया गया था, न ही शौचालय और न ही अस्थायी रैंपकटिंग मेमोरियल में भी 1 जून को मतदान होना है.

90 परसेंट कार्य पूर्ण का दावा

नगर निगम का दावा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शहरी सीमा में आने बूथों में 90 परसेंट रैंप का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैयही नहीं पार्टिशन, बूथों पर धूप से बचाव के लिए शामियाना, स्ट्रक्चरल फ्रेंमिंग वर्क का कार्य भी 95 परसेंट पूर्ण करने का दावा किया गया हैयही नहीं फर्नीचर की भी व्यवस्था कर ली गयी हैऐसा कहना है नगर निगम के अधिकारियों का

बूथों पर क्या है व्यवस्था

-नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहरी सीमा में 1456 बूथों की संख्या है.

-386 शिवपुर विधानसभा में 30 फर्नीचर, 25 रैंप, 3 टायलेट, 6 वाटर मशीन.

-387 रोहनिया विधानसभा में 2 इलेक्ट्रिीसिटी, 5 फर्नीचर, 5 रैंप, 8 टायलेट, 3 पार्टीशन.

-388 नार्थ विधानसभा में 6 इलेक्ट्रिसिटी, 52 फर्नीचर, 145 रैंप, 15 टायलेट, 21 वाटर मशीन, 24 पार्टीशन.

-389 साउथ विधानसभा 16 इलेक्ट्रिसिटी, 52 फर्नीचर, 65 रैंप, 5 टायलेट, 25 वाटर मशीन, 35 पार्टीशन की व्यवस्था करने का दावा.

-मौके पर जाकर कुछ बूथों पर देखा गया तो सिर्फ शामियाना के शेड नजर आएटायलेट, वाटर की व्यवस्था तो दूर-दूर तक नहीं आया.

कहां कितने बूथ

विधानसभा-बूथों की संख्या-शहरी बूथ

शिवपुर-365-173

रोहनिया-397-139

उत्तरी-404-404

दक्षिणी-328-328

कैंट-410-410

सभी पोलिंग बूथों पर 90 परसेंट कार्य पूरा किया जा चुका हैइसका निरीक्षण भी किया गया हैइसके बाद भी जहां कमी है वहां पर काम कराया जा रहा है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम