वाराणसी (ब्यूरो)। Sawan 2023: सावन में बाबा विश्वनाथ को प्रसन्न करने के लिए धतूरा, मदार की माला, बेलपत्र खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको दोगुना दाम देना ही पड़ेगा। क्योंकि मांग को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने फूलों के दाम बढ़ा दिए है। भाव बढऩे की वजह बारिश को होना बता रहे है। इस बार सावन दो महीने तक रहेगा तो फूल विक्रेताओं का कारोबार बम-बम रहेगा। सावन में फूल, माला का कारोबार करीब 90 लाख रुपए का होता है वहीं इस बार इससे अधिक होने की उम्मीद है।
सज गया फूलों का बाजार
सावन नजदीक आते ही फूल मंडियों के अलावा शहर के शिवालयों और देवालयों के बाहर स्थायी व अस्थायी फूलों का बाजार सज गया है। इन दुकानों पर बाबा को चढ़ाने के लिए फूलों की खरीदारी शुरू हो गयी है। कई सावन के सोमवार के लिए भी माला-फूल की बुकिंग कराना शुरू कर दिए हैं।
सोमवार पर हो जाता है महंगा
सावन के सोमवार को मदार माला, नीलकंठ, धतूरा का दाम दोगुना हो जाता है। इसको देखते हुए फूल मंडियों में अभी से मदार, धतूरा और नीलकंठ, बेलपत्र की बुकिंग कराना शुरू कर दिए हैं। आर्डर मिलने से फूल विक्रेताओं के कारोबार की उम्मीद दोगुनी हो गई है। बारिश में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई हो जाएगी।
20 रुपये का बिकेगा मदार माला
फूलमंडियों में मदार, नीलकंठ की माला की आवक शुरू हो गई है। आम दिनों में जहां मदार माला 10 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा था, बढ़कर 20 रुपए हो गया है। यही हाल नीलकंठ माला का है, वह भी 50 से लेकर 70 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा है। धतूरा 300 रुपए किलो तो बेलपत्र भी दो से ढाई सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि सावन के सोमवार को भाव और बढ़ सकता है।
काठमांडू तक जाती है मदार माला
फूल विक्रेताओं का कहना है कि मदार की माला यहां की मंडी से पूरे पूर्वांचल में जाती है। इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर तक सप्लाई होती है। यहां की 60 परसेंट मदार माला काठमांडू में भी सप्लाई होती है। इस बार बारिश के चलते थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन सावन माह में इसकी भरपाई हो जाएगी। क्योंकि काठमांडू और नेपाल से मदार माला मांगा जा रहा है।
गुलाब भी इतराया
फूलमंडी इंग्लिशिया लाइन और बांस फाटक में मदार, धतूरा के भाव बढऩे पर गुलाब की माला का भी दाम बढ़ गया है। इस समय मंडियों में गुलाब माला 30 रुपए से लेकर 60, 100 रुपए प्रति पीस तक बिक रहा है। गेंंदा माला का भी दाम टाइट हो गया है।
ये हैै रेटलिस्ट
मदार माला-20
नीलकंठ माला- 50-70
धतूरा- 300 रुपए किलो
बेलपत्र - 200-250 रुपए किलो
गुलाब माला- 50- 80 रुपए प्रति पीस
सावन माह के पहले सोमवार को करीब 7 लाख मदार का माला की बिक्री होती है। इसके अलावा धतूरा, बेलपत्र की भी काफी मांग रहती है।
विशााल दूबे, फूल विक्रेता
मांग इतनी अधिक होती है कि फूलों के दाम बढ़ जाते हैं। दस रुपए वाला मदार माला सावन में 20 से 30 रुपए प्रति पीस में बिकता है।
अरविंद कुमार, फूल विक्रेता