वाराणसी (ब्यूरो)। लंबे समय से विवादों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ और यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग) से प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय कुश्ती को नई रफ्तार देने के लिए बनारस से पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। बीएचयू के महाराज विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम (एम्फी थियेटर) में आज यानी 24 से 26 अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए अखाड़ा तैयार हो गया है। खास बात ये है कि अब तक चले आ रहे सभी विवादों को दरकिनार कर कुश्ती को नया आयाम देने के लिए इस चैंपियनशिप में 25 राज्यों के 500 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे, जिसमें 350 पुरुष तथा 150 महिला पहलवानों की भागीदारी होगी। इनके अलावा इस स्पर्धा में 100 कोच, रेफरी और फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल होंगे.
बीएचयू इंडोर स्टेडियम में तैयारी पूरी
चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने के लिए मंगलवार से सभी पहलवानों का बनारस पहुंचना शुरू हो गया था। भारतीय कुश्ती संघ ने अलग-अलग राज्यों के कोआर्डिनेटर को जिम्मेदारी दी है। इन पहलवानों को सुरक्षा इंतजामों के बीच रखा जाएगा। इसके लिए फ्लाइट, ट्रेन में भी अलग इंतजाम किए गए थे। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में बुधवार से होने वाले आयोजन के लिए बीएचयू इंडोर स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है। वाराणसी ही नहीं यूपी में पहली बार फेडरेशन कप (सीनियर) नेशनल कुश्ती टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है। देशभर से आए सभी खिलाड़ी हर हाल में दो बजे और रेफरी कोच 4 बजे तक कोआर्डिनेटर तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही उनका मेडिकल और वैरीफिकेशन होने पर पूल की टाइमिंग तय होगी.
प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा एक्सपोजर
टूनार्मेंट में आ रहे प्रतिभागियों के लिए विभिन्न होटलों में लगभग 250 कमरे और गेस्ट हाउस बुक हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि टूनार्मेंट से पूर्वांचल समेत पूर्वोत्तर भारत तक की प्रतिभाओं को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा। संजय सिंह ने बताया कि सभी 10 भार वर्ग में चैंपियनशिप आयोजित होगी। 24 अप्रैल यानि आज पूर्वान्ह 11 बजे पहली कुश्ती से आगाज होगा। पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धाएं होंगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवान अखाड़ा में उतरेंगे.
महिला पहलवान दिखाएंगी दम
दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी, 150 से अधिक महिला पहलवानों का पूल तय किया गया है। सभी अपने अपने राज्यों के लिए भिड़ेंगी। अंतिम दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे। 25 राज्यों के 500 पहलवानों की सहभागिता दुनिया को संदेश देंगी.
ये है खिलाडिय़ों का ये रहेगा शेड्यूल
-पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 57, 61,65,70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलो भारवर्ग में खेलेंगे।
-इन खिलाडिय़ों का सुबह सात बजे मेडिकल और वेट होगा। 8.30 बजे दस्तावेजों की जांच होगी।
-इसके बाद कुश्ती आयोग का गठन होगा और फिर ओपनिंग सेरेमनी होगी। -वैरीफिकेशन के बाद पहलवान मैदान में उतरेंगे और फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण होगा।
भारतीय कुश्ती संघ की ओर से होने वाले आयोजन के लिए बीएचयू इंडोर स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है। वाराणसी ही नहीं यूपी में पहली बार फेडरेशन कप (सीनियर) नेशनल कुश्ती टूनार्मेंट हो रहा है। इसमें शामिल होन वाले 25 राज्यों के 500 पहलवानों की सहभागिता दुनिया को संदेश देगी.
संजय सिंह, अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती संघ