वाराणसी (ब्यूरो)वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन फ्रॉम कांसेप्ट ऑफ रियलिटी विषय पर आईसीएसएसआर द्वारा अनुदानित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 21-22 मार्च को होने वाले इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोजयप्रकाश लाल कुलाधिपति झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रोस्वर्ण सिंह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज जेएनयू नई दिल्ली, प्रोएसके वर्मा, सीएसएसपी कानपुर एवं प्रोअश्विनी महापात्रा पूर्व संकायाध्यक्ष स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज जेएनयू से उपस्थित रहेंगेंयह जानकारी वीकेएम की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने सोमवार को पत्रकारों को दीउन्होंने बताया कि अन्य 4 सत्रों से प्रथम सत्र, शीर्षक 'संसदीय व्यवस्था एवं वन नेशन वन इलेक्शनÓ में प्रोआनन्द प्रधान, आईआईएमसी, दिल्ली एवं प्रोअतानु महापात्रा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात तथा प्रोशैलेन्द्र गुप्ता, विधि संकाय, बीएचयू रहेंगेे.

इन लोगों की रहेगी मौजूदगी

दूसरे सत्र, शीर्षक 'संघीय व्यवस्था एवं वन नेशन वन इलेक्शनÓ में राजनीति विज्ञान विभाग, बीएचयू से प्रोसोनाली सिंह, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर से डॉहरिश्चन्द्र पाण्डेय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉराकेश मीना,जबकि तीसरे सत्र, शीर्षक 'क्षेत्रीय दलों के प्रश्न एवं वन नेशन वन इलेक्शनÓ में प्रोअभिनव शर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग, बीएचयू, प्रोप्रीति सिंह, वसन्त महिला महाविद्यालय, राजघाट, डॉसुधीर चतुर्वेदी, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तथा डॉ.अजय बरनवाल, विधि संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अपने विचार प्रस्तुत करेंगसंगोष्ठी में 100 से अधिक शोधपत्रों का वाचन होगाइस राष्ट्रीय संगोष्ठी के 2 संयोजक डॉअनु सिंह, असिस्टेण्ट प्रोफेसर तथा प्रवीरा सिन्हा है.संगोष्ठी के संयोजक डॉ.आशीष कुमार सोनकर, प्रमुख एवं एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग एवं संरक्षिका प्राचार्या प्रोरचना श्रीवास्तव है.