वाराणसी (ब्यूरो)। श्री आदि विशेश्वर महादेव का ज्ञानवापी मॉडल तैयार हो गया है। 30 जुलाई को मकबूल आलम रोड स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा। संगोष्ठी श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के तत्वावधान में होगा.
354 वर्ष पुराने मॉडल को किया तैयार
न्यास के संरक्षक, समाजसेवी एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय समस्या एवं समाधान विषयक संगोष्ठी में श्रीआदि विश्वेश्वर मंदिर ज्ञानवापी का 354 वर्ष पूर्व मंदिर का कैसा मॉडल था, उसी प्रकार तैयार किया गया है। कार्यक्रम में 50 पृष्ठों वाला रंगीन एवं आकर्षक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। इस स्मारिका में श्री आदि विशेश्वर ज्ञानवापी मंदिर के तथ्यों साक्ष्यों एवं सबूतों के रूप में संग्रहित छाया चित्रों को दर्शाया गया है.
कई विद्वान होंगे शामिल
कार्यक्रम संयोजक डा। राम प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संत स्वामी दीपांकर महाराज, सुरेश चौहान, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कपिल मिश्रा शामिल होंगे। कार्यक्रम में रामायण धारावाहिक के गायक राजेश तिवारी और उनकी टीम द्वारा भजनों की भी प्रस्तुति की जाएगी.