वाराणसी (ब्यूरो)22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे, उस अद्भुत पल का बनारस का संगीत घराना भी साक्षी बनेगाकाशी में भी इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैइस अद्भुत पल में शामिल होने के लिए काशी के संगीत घरानों को भी आमंत्रित किया गया हैशिवनगरी से तीन सुप्रसिद्ध कलाकारों को बुलाया गया है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में बनारस घराने के शहनाई पुरोधा पंदुर्गा प्रसन्ना, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंछन्नू लाल मिश्रा, सितारवादक पंशिवनाथ मिश्रा को आमंत्रित किया गया है

पीढिय़ों से शहनाई विधा में

दुर्गा प्रसन्ना का परिवार पीढिय़ों से शहनाई विधा को आगे बढ़ा रहा हैउनका कहना है कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचना ही बहुत बड़ी बात हैकाशी संगीत घराने के शहनाई पुरोधा पंदुर्गा प्रसन्ना ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज से फोन आया और बताया गया कि आप को श्रीरामलला की गण प्रतिष्ठा में शहनाई वादन करना हैफोन आते ही रोम-रोम पुलकित हो उठा हैश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचना ही बहुत बड़ी बात है और उनके सैकड़ों वर्षों के वनवास के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना सुखद अनुभूति होगी.

7 साल की उम्र से बजा रहे शहनाई

7 साल की उम्र से दुर्गा प्रसन्ना शहनाई पर राग छेड़ रहे हैंबताया कि पिता ने हमें शुरू से ही शहनाई में फूंक मारने और राग की ट्रेनिग दी जिसे आज तक बजा रहे हैउन्होंने बताया कि संगीत में सबसे कठिन साज है शहनाई.

पंशिवनाथ मिश्र को आमंत्रण

सितारवादक पंशिवनाथ मिश्र के पुत्र देवव्रत मिश्रा ने बताया कि अयोध्या के प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया हैअस्वस्थ होने के कारण प्रोग्राम में शामिल होना मुश्किल है, अगर स्वस्थ्य हो जाएंगे तो प्राण-प्रतिष्ठा में जरूर शामिल होंगे। 22 जनवरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैअगर उसमें भी मौका मिला तो वह धुन बजाएंगे

परिवार काफी उत्सुक

पद्मश्री पंशिवनाथ मिश्र के पुत्र देवव्रत मिश्रा ने बताया कि अयोध्या से आमंत्रण मिलने पर संगीत घराना में खुशी की लहर हैयही नहीं परिवार के लोग भी काफी उत्साहित है कि प्रभु श्रीराम के दरबार में शामिल होने का मौका मिला हैदेवव्रत ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आयोजित कार्यक्रम के लिए काफी धुन तैयार किए गए हैअगर उसमें मौका मिला तो रामभक्तों को सुनाएंगे

शास्त्रीय गायक पंछन्नूलाल भी जाएंगे

अयोध्या में आमंत्रण को लेकर पंछन्नूलाल भी प्रसन्न हैछन्नू लाल मिश्र 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लडऩे के प्रस्तावक भी रह चुके हैवह 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल भी होंगेइसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली हैउनका कहना है कि अबर मौका मिला तो अवध में अवध में बाजै ला बधइया भी सुनाएंगेजो हमने लिखा हैस्वामी जितेन्द्रानंद ने बताया कि संगीत घराना के सुप्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.

अयोध्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला हैप्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन हम शामिल भी होंगेइसके लिए सारी तैयारी पूरी कर चुके हंै.

पंछन्नू लाल मिश्र, शास्त्रीय गायक

अयोध्या में शामिल होने के लिए सांस्कृतिक विभाग से फोन आया हैइसके लिए तैयारी की जा रही है.

दुर्गा प्रसन्ना, शहनाई वादक

आमंत्रण मिला हैइसको लेकर काफी खुशी भी है कि बनारस के संगीत घराना को भी प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

पंशिवनाथ मिश्रा, प्रसिद्ध सितार वादक