वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम जल्द ही काशी आने वाले टूरिस्टों को सौगात देगानिगम अब अपना लग्जीरियस होटल बनाने की तैयारी में हैहोटल्स में टूरिस्टों के लिए सभी प्रकार की फैसिलिटीज के साथ ही लॉबी, बेसमेंट भी भव्य बनाए जाएंगेयहीं नहीं इनमें वीआईपी रूम से लेकर रूफ टॉप किचन, गार्डेन को लकदक बनाया जाएगाइसके लिए नगर निगम ने लैंड को भी चिह्नित कर लिया हैपहला नगर निगम का खुद का निगम के पीछे का कैंपस है तो दूसरा भेलूपुर जोन और तीसरा वरुणापार जोन शामिल हैइन स्थानों पर जल्द ही नगर निगम के तीन होटल बनाए जाएंगेइन होटलों से जो रेवेन्य आएगा, उसे अन्य प्रोजेक्ट में लगाए जाएंगे.

टूरिस्ट का बढ़ रहा फ्लो

नगर आयुक्त ने बताया कि काशी टूरिस्टों की पहली पसंद बन गई हैयहां टूरिस्टों का फ्लो बढ़ गया हैइनकी सहूलियत के लिए नगर निगम ने तमाम सुविधाएं दी हंैनगर निगम का शहर में कई जगह लैंड है, जिसे कब्जा से मुक्त किया जा रहा हैकब्जा से मुक्त होने के बाद यहां पर भवन के साथ ही होटल भी बनाने की योजना हैइसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया हैहालांकि होटल्स तैयार करने में कितना बजट लगेगा, यह तय नहीं किया गया है.

लग्जीरियस रहेंगी सुविधाएं

नगर निगम के होटल में लग्जीरियस फैसिलिटिज होंगीवीआईपी कमरे, रुफ टॉप किचन, स्वीमिंग पुल, जिम से लेकर टहलने के लिए पार्क भी होंगेइसके लिए नगर निगम ने उसी एरिया को चिह्नित किया है जहां लैंड अधिक होइसके लिए वरुणापार जोन, भेलूपुर जोन में लैंड एरिया अधिक हैकितना लैंड है इसको चिह्नित करने के लिए अफसरों को लगाया गया हैलैंड एरिया चिह्नित होने के बाद वहां पर कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर होटल्स बनाए जाएंगे.

लाइफ टाइम मुनाफा

नगर निगम के सिटी में कई ऐसे एरिया हैं, जो कब्जे में हैयह एरिया छोटे-मोटे नहीं बल्कि हजारों स्क्वायर फीट हैइनमें से नगर निगम ने कई एरिया को कब्जे से मुक्त करा लिया है तो कई के लिए जद्दोजहद चल रहा हैजल्द ही यह एरिया भी कब्जे से मुक्त करा लिए जाएंगेवरुणापार जोन, भेलूपुर जोन में होटल बनने से नगर निगम का लाइफ टाइम रेवेन्यू का साधन बना रहेगाइसके लिए नगर निगम अपनी तीन ऐसी प्रॉपर्टी तैयार करने की तैयारी में है जो लाइफटाइम नगर निगम को मुनाफा देता रहेनगर निगम इस इनकम से फ्यूचर इ्रनकम का सोर्स डेवलप करेगा.

बनाए जाएंगे शापिंग काम्प्लेक्स और पार्किंग

नगर आयुक्त शिपू गिरी का कहना है कि शहर में जहां भी नगर निगम का लैंड है, वहां पर जल्द ही शापिंग काम्प्लेक्स और पार्किंग भी बनाए जाएंगेइससे आने वाले रेवेन्यू से डेवलपमेंट के कार्य किए जाएंगेनगर निगम दशाश्वमेध प्लाजा की तर्ज पर शहर के प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने के साथ ही होटल्स भी बनाए जाएंगेहोटल्स बनाने में कितने रुपए खर्च होंगे, इसके लिए अभी प्लानिंग की जा रही हैतीनों स्थानों पर होटल्स बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होंगेहोटल बनाने में कितना बजट लगेगा, इसके लिए टीम को लगाया गया है.

नगर निगम के जहां-जहां लैंड हैं, वहां पर कामर्शियल भवन और पार्किंग बनाए जाएंगेहोटल भी बनाने की योजना हैवरुणापार जोन, भेलूपुर जोन और नगर निगम के पीछे के कैंपस में होटल्स बनाने की बात चल रही हैबजट अभी फाइनल नहीं हुआ है.

अशोक तिवारी, मेयर

नगर निगम के शहर में बहुत सारे लैंड पर कब्जा हैनगर निगम इन लैंड को कब्जा मुक्त करने के बाद कॉमर्शियल भवन और होटल्स बनाने की प्लानिंग कर रहा हैहालांकि जो जगह चिह्नित किए गए हैं वह बदल भी सकते हंैक्योंकि टीम अभी उस पर काम कर रही है

शिपू गिरि, नगर आयुक्त