वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम के विज्ञापन और लाइसेंस शुल्क विभाग की तरफ से शहर के अवैध विज्ञापन और होर्डिंग होल्डर्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ दिया गया हैइस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही हैकहीं पर भी अवैध विज्ञापन और होर्डिंग दिखाई देने पर तुंरत उस पर कार्रवाई की जा रही हैइस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा यह अभियान शहर के 100 वार्डों सहित सभी नगरीय सीमा के अंतर्गत चलाया जा रहा है.

संस्थानों पर कसी नकेल

नगर निगम की तरफ से शहर के अंदर अïवैध रूप से विज्ञापन लगाने वाले संस्थाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी की पहचान की जा रही हैइसके बाद इन संस्थाओं के मालिकों को नोटिस दी जा रही हैसाथ ही सख्त हिदायत दी जा रही है कि बिना नगर निगम प्रशासन की अनुमति के शहर के किसी भी कोने में कही पर भी विज्ञापन नहीं दिखाई देने चाहिएऐसे में नगर निगम की तरफ से शहर के 350 संस्थानों की पहचान की जा रही है, जिनके द्वारा शहर के अंदर किसी न किसी कोने में विज्ञापन किया गया थाऐसे सभी संस्थानों को नोटिस दी गई है और कहा गया है कि बिना टैक्स के कोई भी विज्ञापन करने पर सख्त एक्शन लिया जायेगा.

चलाया जा रहा अभियान

नगर निगम की तरफ से अवैध विज्ञापन के खिलाफ अभियान की प्रक्रिया को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, उसकी वजह से नगर निगम प्रशासन के रेवेन्यू में काफी इजाफा हुआ हैइस दौरान नगर निगम प्रशासन को 1 फरवरी से लेकर शहर के कई अवैध विज्ञापनदाताओं पर एक्शन लेने के बाद अब तक 90 लाख रुपये की वसूली हो गई हैसाथ ही आंशका जताई जा रही है कि भविष्य में नगर निगम प्रशासन को और ज्यादा भारी मात्रा में रेवेन्यू हासिल होंगे.

3555 फ्लैक्स और पोस्टर की जब्ती

नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के अंदर अवैध विज्ञापन और होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उसमें प्रशासन को भारी मात्रा में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही हैइस दौरान टीम ने प्रवर्तन दल के साथ मिलकर शहर के अंदर से अब तक 3555 फ्लैक्स और पोस्टर को विभिन्न जगहों से तोड़ते हुए जब्त कर लिया हैसाथ ही नगर निगम प्रशासन के द्वारा फ्लैक्सों और पोस्टरों को तोड़ते हुए जब्त करने के साथ ही उन्हें टीम की मदद से नगर निगम मुख्यालय में जमा करवा लिया जा रहा है.

परमिटेड यूनिपोल पर ही विज्ञापन

नगर निगम प्रशासन की तरफ से सख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी कर दिया गया है कि शहर के अंदर उन्हीं लोकेशन पर विज्ञापन की अनुमति होगी जो नगर निगम के आकूपाईड यूनीपोल होंगेइनके अलावा किसी भी अन्य लोकेशन पर विज्ञापन नहीं किया जा सकता हैइसके साथ ही विज्ञापन को लगाने के लिए सबसे पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

अवैध विज्ञापन और फ्लैक्स की वजह से शहर की छवि खराब हो रही थीइनके खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा हैआने वाले दिनों में और ज्यादा सख्ती से अभियान चलाया जायेगा.

पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी