वाराणसी (ब्यूरो)। रविदास जयंती 24 फरवरी को है लेकिन नगर निगम ने अभी से सीर को चकाचक करने में सफाई कर्मियों की टीम मंगलवार से लगा दी गयी है। रविदास जयंती पर सीर का कोना-कोना मिनी पंजाब में ढल जाता है। पंजाब ही नहीं देश-विदेश से भी लाखों लोग यहां गुरु की चरणों में शीश नवाने आते है। ऐसे स्थली पर बिजली, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे है इसके लिए नगर निगम ने अपनी टीम को वहां लगा दिया है.
गुरु स्थली पर अभियान
रविदास जयंती पर सीर में एक सप्ताह पहले से ही लोगों की जुटान होने लगती है। बीएचयू के छित्तूपुर गेट से लगायत रविदास मंदिर के करीब एक किलोमीटर आगे तक मेले जैसा नजारा रहता है। करीब चार किलोमीटर फैले एरिया में नगर निगम स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। अभियान के तहत मंगलवार को एक दर्जन सफाईकर्मियों को वहां पर भेजकर चोक सीवर नालों की सफाई शुरू करा दी गयी है.
सफाई प्राथमिकता पर
सीर में पांच नालों की सफाई प्राथमिकता के तौर पर करायी जार ही है। यह नाला रविदास मंदिर के आसपास के एरिया का है। पानी की निकासी में कोई रुकावट न हो इसके लिए दस सफाईकर्मियों ने नालों की सफाई की इसके बाद जहां पंडाल जाने वाले मार्ग में नालों की सफाई की जाएगी। खासकर मंदिर के आसपास के एरिया के नाला और नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैै.
बदले जाएंगे लाइट
सीर क्षेत्र का कोना-कोना लकदग हो इसके लिए दो किलोमीटर के दायरे में जितने भी पोल है सभी की स्ट्रीट लाइटें बदली जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त ने आलोक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है जहां-जहां पोल की लाइट खराब है वहां चेककर जल्द से जल्द पुरानी लाइट को हटाकर वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था करें.
20 से विशेष अभियान
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.एनपी सिंह ने बताया कि 24 फरवरी के रविदास जयंती है। इसको देखते हुए 20 फरवरी से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पांच सब जोन के अधिकारी और कर्मचारी को सफाई के लिए वहां पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दस दिन पहले से 100 कर्मचारियों की टीम को वहां पर लगा दिया जाएगा। मैदान, सड़क, गली से लेकर वहां सफाई करेंगे.
चूने का हुआ छिड़काव
सीर के चार किलोमीटर के एरिया में सुबह शाम पानी और चूने का छिड़काव किया जाएगा। जहां पर पंडाल बनेगा वहां पर भी विशेष स्वच्छता का ध्यान दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह और शाम चूने और पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए जलकल के जीएम को भी छिड़काव के लिए निर्देश दिया गया है। स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर सफाईकर्मियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.
रविदास जयंती को देखते हुए नगर निगम ने सीर में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। पांच सब जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों को 20 फरवरी से लगाया जाएगा। इसके पहले 50 से अधिक सफाईकर्मियों को सफाई के लिए तैनात किया गया है.
डॉ। एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी