वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम द्वारा अपने रेवेन्यू में इजाफा करने और हाउस टैक्स वसूली अभियान में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए लगातार अभियान चलाए गए। इसके बावजूद प्रशासन इस साल शत-प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। हाउस टैक्स वसूली में कर निर्धारण विभाग के द्वारा प्रत्येक जोन से वसूली का डाटा कलेक्ट किया गया और एनालिसिस किया गया कि 31 मार्च तक टारगेट लक्ष्य के सापेक्ष नगर निगम प्रशासन ने कहां तक सफलता हासिल कर पाया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा अपने लक्ष्य को पाने में 16 करोड़ की दूरी है.
भेलूपुर और कोतवाली हो गए फिसड्डी
नगर निगम के पांचों जोनों में लक्ष्य को हासिल करने और टारगेट के हिसाब से पूरा करने के मामले में भेलूपुर और कोतवाली जोन पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हो गए हैं। इन दोनों जोन को हाउस के हिसाब से लक्ष्य को हासिल करने के लिए टारगेट दिया गया था। इसमें से भेलूपुर जोन को 204996718 तो कोतवाली को 89998271 रुपये हासिल करने थे, जबकि भेलूपुर ने 133577615 तो कोतवाली जोन ने 76361990 का ही टारगेट हासिल किया.
1,42,725 हाउस होल्डर ने दिया टैक्स
नगर निगम की सीमा में सीमा विस्तार के बाद मकानों की संख्या में तकरीबन 30 प्रतिशत का इजाफा हो गया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रत्येक हाउस होल्डर से टैक्स की वसूली को लेकर प्लानिंग तैयार कर ली गई और इस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया। वर्तमान समय में नगर निगम प्रशासन के आंकड़े के अनुसार नगरीय सीमा के अंतर्गत कुल 216876 आवासीय मकान हैं, जिनमें से महज 142725 मकानों के मालिकों ने ही हाउस टैक्स का भुगतान किया है.
जोनल की बढ़ी जिम्मेदारी
नगर निगम प्रशासन के कर निर्धारण विभाग के द्वारा प्रत्येक जोनवार बकायेदारों की लिस्टिंग कर ली गई है। इनसे अब नये वित्तीय वर्ष के तहत उन सभी बकायेदारों को नए असेसमेंट बिल भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इन बिलों में जोनल अधिकारियों के साथ ही उनके अंदर कार्य करने वाले टैक्स इंस्पेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है कि जो भी बिल भेजे जाएं, उनमेें 12 प्रतिशत ब्याज राशि को एड करते हुए भेजा जाये। इसके बाद उनसे नए सिरे से रेवेन्यू को हासिल करने के लिए कार्यवाही शुरू की जाये.
शुरू होगा डुगडुगी के साथ मुनादी
नगर निगम के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जो भी टैक्स पेयर ने साथ नहीं दिया है। उनकी जोनवार कुंडली निकाली जा रही है। इसके बाद इनके मकानों के सामने टैक्स इंस्पेक्टर के सहयोग से डुगडुगी के साथ मुनादी कराई जायेगी। इससे इन लोगों के द्वारा हाउस टैक्स को पे करने के लिए प्रेरणा मिलेगी और नगर निगम को रेवेन्यू हासिल होगा। यदि इसके बाद भी ये नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कुर्की की भी कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी.
इस वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स रेवेन्यू को हासिल करने के लिए विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष 79.42 प्रतिशत सफलता हासिल की है। जो लोग भी रह गए हैं, उनके लिए ब्याज सहित बिलों की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम