वाराणसी (ब्यूरो)शहर को चारचांद लगाने में वीडीए और नगर निगम दोनों की भूमिका अहम हैनगर निगम का दायरा शहर तक ही सीमित है, जबकि वीडीए का क्षेत्र शहर से लेकर गांवों तक हैऐसी स्थिति में वीडीए के पास अच्छा खासा लैंड बैंक होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हैसिर्फ शहर तक सीमित नगर निगम के पास 189.728 वर्ग किलोमीटर और वीडीए के पास मात्र 50 हेक्टयर ही लैंड बैंक हैनगर निगम की संपत्तियों के सर्वे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैनिगम की 15 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपये से अधिक है.

15 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा

नगर निगम का दायरा बढऩे के बाद उसके पास इतनी जमीन हो गई है कि इन्हें सुरक्षित कर इनका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाए तो अच्छी-खासी आय हो सकती हैनए और पुराने क्षेत्र को मिलाकर निगम का कुल क्षेत्रफल इस समय 189.728 वर्ग किलोमीटर हैइसमें 82.10 वर्ग किलोमीटर पुराना और 107.62 वर्ग किलोमीटर नया क्षेत्र शामिल हैकुल क्षेत्रफल में से लगभग 15 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा हैइन जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई चल रही है.

कई पद हैैं रिक्त

नगर निगम की 15 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा हैइसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपये से अधिक हैनगर निगम में तहसीलदार, लेखपाल व अमीन के पद रिक्त होने की वजह से ऐसी स्थिति हैबावजूद इसके प्रवर्तन दल के साथ मिलकर नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जेदारों से जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई चल रही हैअभी हाल ही में विजया नगरम में निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 होटलों को सील कर दियाइसके अलावा कई चार तालाबों को भी मुक्त कराया गयानगर निगम के अनुसार संपत्तियों का सर्वे जारी हैजमीन और भवनों को चिह्नित कर उपयोग में लाया जाएगाइसके लिए योजना बनाई गई हैनए क्षेत्रों में भी सर्वे की प्रक्रिया चल रही है.

शहर को हाईटेक में खर्च होगा पैसा

शहर में नए और पुराने को मिलाकर निगम के पास कुल 189.728 वर्ग किलोमीटर जमीन हैकई जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसे चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जा रहा हैकब्जा मुक्त होने के बाद इन जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां शुरू होंगीइसके चलते शहर की तस्वीर और खूबसूरत होगीसाथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगाइसके अलावा निगम की आय में वृद्धि होगीइन पैसों का इस्तेमाल शहर को हाईटेक बनाने में किया जाएगा.

नगर निगम की संपत्तियों का सर्वे जारी हैजमीन और भवनों को चिह्नित कर उपयोग में लाया जाएगाइसके लिए योजना बनाई गई हैनए क्षेत्रों में भी सर्वे कराया जा रहा हैनगर निगम के पास पहले 86 वर्ग किलोमीटर जमीन थी, जो सर्वे के बाद 182 वर्ग किमी हो गया है.

अमित शुक्ला, अपर नगर आयुक्त

वीडीए के पास 50 हेक्टयर जमीन हैइसमें 48 हेक्टयर पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना और दो हेक्टयर पर कमिश्नर कम्पाउंड का कार्य चल रहा हैलैंड बैंक में वृद्धि होने पर टाउनशिप योजना पर काम किया जाएगा.

सुनील वर्मा, सचिव, वीडीए