वाराणसी (ब्यूरो)आपके घर और मकान अब डिजिटल होंगेनगर निगम गेट पर क्यूआर कोड लगाने जा रहा हैयह प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से 2 अप्रैल से कार्य शुरू होगाभेलूपुर में दो दिन मकानों में बार कोड लगाए गएशुरुआत में 50 हजार घरों के गेट पर बार कोड लगाने का लक्ष्य हैइसके लग जाने के बाद किसी भी पब्लिक को हाउस टैक्स, वाटर टैक्स का भुगतान करने के लिए नगर निगम के कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

भेलूपुर जोन से शुरुआत

बार कोड लगाने का कार्य सबसे पहले भेलूपुर जोन से शुरू होगानिगम अधिकारियों का कहना है कि सिटी के सभी वार्डों में बार कोड लगाने के लिए पार्षदों से भी मदद मांगी गई है.

अन्य फीचर भी बारकोड में होंगे एड

स्पेशल क्यूआर कोड की मदद से लोगों को टैक्स भुगतान करने में सहूलियत होगीघर बैठे ही टैक्स जमा कर सकेंगेइसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग इस क्यूआर कोड के माध्यम से की जा सकेगीबार कोड में तीन प्वाइंट को और ऐड करना हैइसके लिए इसमें कार्य चल रहा है.

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने कहा, एक्सिस बैंक के सहयोग से वाराणसी के मकानों पर यह क्यूआर कोड नि:शुल्क लगाए जाएंगेस्पेशल बारकोड शहर के 2 लाख 22 हजार मकानों में लगाने का लक्ष्य हैसभी बार कोड अक्टूबर तक लगा लिए जाएंगेमकानों की सभी तरह की मॉनिटरिंग इस कोड से की जाएगी.

जिनके नंबर नहीं, वहां भी लगाया जाएगा

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है जिन लोगों ने मकान नंबर नहीं लिया है, उनके यहां भी बार कोड लगाया जाएगाइससे पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने अभी तक मकान नंबर नही लिया

जमा कर सकेंगे टैक्स

मेयर अशोक तिवारी ने कहा, इस क्यूआर कोड के माध्यम से लोग घर बैठे ही स्कैन करके मकान टैक्स, पानी का टैक्स जमा कर सकेंगेइसके अलावा नियमित तौर पर कूड़ा कलेक्शन व साफ सफाई के संबंध में भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी