वाराणसी (ब्यूरो)अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश ने शनिवार को गैंगस्टर के 16 वर्ष पुराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी पाते हुए 10 वर्ष और उसके भाई व बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार वर्ष की सजा सुनाई हैमुख्तार पर पांच लाख और अफजाल पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है

छह माह अतिरिक्त सजा

अर्थदंड नहीं भरने पर अफजाल को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगीकोर्ट का फैसला आते ही अफजाल को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल भेज दिया गयादो वर्ष से अधिक सजा मिलने के कारण उसकी लोकसभा सदस्यता जाना तय हैपुलिस ने अफजाल के विरुद्ध भाजपा सांसद रहे कृष्णानंद राय हत्याकांड और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध कृष्णानंद राय व बनारस के कोयला कारोबारी नंदकिशोर रूगंटा की अपहरण के बाद हत्या को गैंगचार्ट में शामिल कर आरोपपत्र पेश किया थामुख्तार और अफजाल दोनों ही मामलों में सीबीआइ कोर्ट से बरी हो चुके हैं

गैंगस्टर का मुकदमा

22 नवंबर 2007 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने अफजाल और मुख्तार के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया थाअफजाल मामले में जमानत पर था। 23 सितंबर 2022 को दोनों भाइयों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप तय किया गयाविशेष लोक अभियोजक नीरज श्रीवास्तव ने मुख्तार के मामले में 10 और अफजाल के मामले में सात गवाह पेश किएमुख्तार और अफजाल फैसले के खिलाफ 30 दिन के अंदर हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं.

सुरक्षा के इंतजाम

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थेसुनवाई के दौरान गाजीपुर से पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुका अफजाल स्वयं कोर्ट में उपस्थित था जबकि बांदा जेल में बंद मुख्तार वीडियो कान्फ्र ेंसिंग के जरिए पेश हुआमऊ सदर से पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार को इससे पहले गैंगस्टर के एक अन्य मामले में दस साल की सजा हो चुकी है

500 राउंड फायरिंग

2002 में मुहम्मदाबाद सीट पर अफजाल को मात देकर भाजपा से कृष्णानंद राय विधायक बनेपूर्वी उप्र में किसी ने पहली बार सियासी अखाड़े में अंसारी परिवार को चुनौती दी थी। 29 नवंबर 2005 को मुंख्तार के गैंग के लोगों ने एक-47 से 500 राउंड गोलियां बरसाकर कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या कर दी थीकृष्णानंद की पत्नी अलका राय ने मुख्तार, अफजाल, मुन्ना बजरंगी समेत अन्य कई के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी

पांच करोड़ की फिरौती के लिए अपहण

जनवरी 1997 में नंदकिशोर रूंगटा का उनके घर से अपहरण कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थीपरिवार ने 1.5 करोड़ रुपये दे भी दिए थेइसके बावजूद रूंगटा की हत्या कर दी गई थीइस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी का नामजद किया गया थामुख्तार के गैंगचार्ट में भी इस हत्याकांड का ब्योरा दर्ज है.

कृष्णानंद राय के बेटे बोले, मां का संघर्ष काम आया

अदालत का फैसला आने के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि मां का संघर्ष काम आयाहत्या के बाद मेरे पिता की शिखा काटी गई थीवह शिखा केवल एक व्य1ित की नहीं, एक समाज और संस्कार की शिखा थीन्यायपालिका ने शिखा का मान और मर्यादा बढ़ाने का काम किया हैदिल की गहराइयों से न्यायपालिका का आभार व्य1त करता हूंहमें खुशी इस बात की है कि माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने वाला मजबूत इरादों वाले मुख्यमंत्री लोगों के संरक्षण में खड़े हैं