वाराणसी (ब्यूरो)सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी- 2023 का सोमवार से आगाज होगाइसमें शामिल हो रहीं महिला खिलाड़ी योगी सरकार के मिशन शक्ति को धार देंगीप्रतियोगिता में 1,64,250 पुरुष व 1,13,227 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैंप्रतियोगिता 8 नवंबर तक चलेगीइस प्रतियोगिता में उम्र की कोई सीमा नहीं है। 27 खेलों और 35 इवेंट की प्रतियोगिता गांव से लेकर शहर तक आयोजित की जा रही हैइसमें ट्रांसजेंडर व दिव्यांगजन भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

103 वर्ष की कलावती भी करेंगी प्रतिभाग

वाराणसी में होने वाली सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 में महिलाओं की प्रतिभागिता भी अच्छी तादाद में देखने को मिल रही हैजोश ऐसा है कि 103 वर्ष की कलावती भी दौड़ में प्रतिभाग करेंगीसीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि 2 लाख 77 हजार 642 लोगों ने पंजीकरण कराया हैप्रतियोगिता में पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 1 लाख 64 हजार 250 है। 1 लाख 13 हजार 227 महिलाओं ने पंजीकरण कराया हैनारी शक्ति की संख्या भी पुरुष प्रतिभागियों के लगभग करीब है। 165 ट्रांसजेंडरों ने भी पंजीकरण कराया हैइसमें 27 प्रतियोगिता होनी हैमहिलाएं एकल व टीम प्रतियोगिता में अधिकांश खेलों में प्रतिभा दिखाएंगी

जनपद स्तर पर होगी प्रतियोगिता

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से 23 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखते वक्त सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 पोर्टल को लांच किया थामकसद था खेल को लोगों से जोडऩा, जिससे युवा खेल को भी कैरियर के रूप में ले सकेंगांव से लेकर शहर तक खिलाडिय़ों की प्रतिभा सामने आये, इसलिए खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, जोन स्तर, विश्वविद्यालय व स्कूल/कॉलेज, विकास खंड, जोन और जनपद स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही हैजिलास्तर पर 6 से 8 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा.