वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी को स्मार्ट शहर बनाने में अरबों रुपए खर्च हो गएइसके बाद भी कई मुहल्ले और गलियां अंधेरे में हैंइन गलियों की लाइटें खराब हैं तो कहीं लाइट के लिए पोल ही नहीं लगा हैकहीं पोल लगाने के बाद लाइट लगाना भूल गएयह सिनेरियो है स्मार्ट शहर काआप यकीन नहीं मानेंगे सिटी के मुहल्ले और गलियों को जगमग करने के लिए 52937 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीइनमें 10,835 स्ट्रीट लाइटें खराब हैबारिश जब से शुरू हुई तब से यह आंकड़ा और बढ़ गया है.

संभव जनसुनवाई में उठ चुका मुद्दा

शहर के मुहल्लों में लाइट लगाने के लिए वार्ड के पार्षद जनसुनवाई में भी मुद्ददा उठा चुके हैंइसके बाद भी स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया गया हैअब इस समय बारिश में लाइट न रहने से लोगों को अंधेरे में ही आना-जाना पड़ रहा हैकई मुहल्लों में बारिश के चलते पोल में गड़बड़ी आ गयी हैइसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

सिटी में 52937 स्ट्रीट लाइटें

सिटी को जगमग करने के लिए 52937 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैंइनमें से 3570 हेरिटेज पोल भी शामिल हैंइन लाइटों के सहारे शहर को जगमग किया जा रहा थाशहर तो जगमग हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद ही अधिकतर लाइटें खराब होना शुरू हो गई थीअब तक 10835 स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैइसके चलते शहर की तमाम गलियां अंधेरे में है.

बारिश में बढ़ जाती समस्या

नगर निगम के आलोक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के दिनों में लाइटिंग की समस्या बढ़ जाती हैक्योंकि कार्बन आ जाने से अधिकतर पोल की लाइट चली जाती हैकरेंट उतरने के डर पोल पर कोई चढ़ता नहीं हैइसके चलते कई मुहल्ले के पोल में लाइट नहीं रहती हैआलोक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइटों की मरम्मत कराना शुरू किया गया हैइसके लिए एजेंसी के कर्मचारियों को जल्द से जल्द से ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया है.

निजी एजेंसी को सौंपा गया

आलोक विभाग के अधिकारियों का कहना कि स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव निजी एजेंसी को सौंप दिया गया हैऐसे में इसकी मरम्मत निजी एजेंसी के माध्यम से ही हो सकता हैसीपीडब्ल्यूडी, नैंसी, वाराणसी स्मार्ट सिटी, ईईएसएल के माध्यम से स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैंकुछ स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव भी एजेंसी के लोग ही कर रहे है

एक महीने के अंदर दुरुस्त

शहर की लाइटों को को एक महीने के अंदर दुरुस्त किया जाएगावार्ड के पार्षदों ने इस मामले को गंभीरता से नगर आयुक्त के समक्ष रखा थापोल की लाइट खराब होने से तमाम गलियां अंधेरे में हैनगर आयुक्त के निर्देश पर शहर की सभी खराब स्ट्रीट को दुरुस्त कराने का लक्ष्य रखा गया हैअब स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी जोनल स्तर पर तय करने पर भी विचार किया जा रहा है.

30 हजार स्ट्रीट लाइटें नवशहरी एरिया में

30 हजार स्ट्रीट लाइटें नवशहरी एरिया में लगाने के लिए लक्ष्य रखा गया हैनगर निगम नवशहरी एरिया में मूलभूत सुविधाओं के विकसित करने के बाद सभी नए वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगायी जाएगीइसके अलाव884 गांवों व रामनगर तथा सूजाबाद में स्ट्रीट लाइटें लगाया जाएगापहले शहर की लाइट को ठीक करने के बाद नवशहरी एरिया में लाइट को लगाया जाएगा

बारिश के दिनों में कार्बन आ जाने से ज्यादातर मुहल्लों की लाइटें खराब हो जाती हैंएक महीने के अंदर शहर की लाइटों को ठीक कराया जाएगा.

अजय राम, एक्सईएन, आलोक विभाग