वाराणसी (ब्यूरो)विश्वनाथ धाम बनने के बाद से बनारस में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैअब बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी देशभर के सैलानियों को अपनी ओर खींच रही हैयही वजह है कि देश के अन्य पर्यटन स्थलों तुलना में यहां पिछले एक वर्ष में 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक भ्रमण और बाबा का दर्शन करने पहुंचे हैयह आंकड़ा लोगों के फेवरेट पर्यटन स्थल को भी पीछे छोड़ दिया हैगुजरात में करीब पांच करोड़ तो गोवा में दो करोड़ पर्यटक ही पहुंचे हैंपर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2022-2023 के बीच एक वर्ष में दस करोड़ पर्यटक बनारस पहुंचे हैं, जबकि 2021-22 में यह संख्या सात करोड़ थी.

कारोबार में भी आया उछाल

वहीं जानकारी यह भी मिली है कि टूरिस्टों का रुझान अब समुद्र किनारे, फ्यूजन पर्यटन के बजाय धार्मिक स्थलों की ओर बढ़ा हैयही वजह है कि यहां पर्यटकों की आने की रफ्तार लगातार बढ़ रही हैपर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से पर्यटन कारोबार भी परवान चढ़ रहा हैपर्यटकों की आवक से यहां के कारोबार में करीब 40 से 50 फीसदी की वृद्धि हुई हैइस क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी हुई हैपर्यटन व्यवसाय से संबंधित कारोबारियों के मुताबिक कोरोना काल के बाद पर्यटक सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों के भ्रमण को प्राथमिकता दे रहे हैं.

जानकारी लेकर आ रहे पर्यटक

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के राहुल मेहता के मुताबिक, काशी के बाद मथुरा और अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी हैहोटल कारोबारी भाइलाल यादव ने बताया कि अब लोग परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते समय धार्मिक स्थलों की जानकारी लेकर ही घरों से निकल रहे हैंइसमें लोगों की पहली पसंद बनारस बन रही हैधर्म और आस्था के साथ यहां आने वालों को धार्मिक स्थल के साथ गंगा और अन्य स्थल भी पसंद आ रहा है

गुजरात के पर्यटन प्वाइंट

प्वाइंट -पर्यटकों की संख्या

सोमनाथ मंदिर-1.15

अंबाजी मंदिर-1.05

अहमदाबाद-1.70

पावागढ़ -1.09

कुल--4.99 करोड़

यूपी के प्रमुख पर्यटक केन्द्र

प्वाइंट -पर्यटकों की संख्या

बनारस-10.12

प्रयागराज-2.39

अयोध्या-2.39

मथुरा- 6.52

कुल-21.63 करोड़

काशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद से उसे देखने के लिए भीड़ बढ़ी हैइससे नए पर्यटकों में इजाफा हुआ हैवहीं, बनारस के बाद गुजरात और फ्यूजन पर्यटन नगरी गोवा का नंबर आता है

आरके रावत, उपनिदेशक, पर्यटन