वाराणसी (ब्यूरो)। अमरीका में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ भारत में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है। इसी के साथ स्टॉक मार्केट में गोल्ड बाजार घोड़े पर सवार है, जिस प्रकार से एक साल में गोल्ड ने रिटर्न दिया है। इसे देखते हुए शहर में इंवेस्टर्स की संख्या बढ़ गई है। पिछले एक साल में 3 लाख से अधिक डीमेट अकाउंट ओपेन हुए हैं। इनमें लेडीज इंवेस्टर्स की संख्या 50 हजार के पास है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लेडीज फिजिकल गोल्ड में इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद कर रही थीं। जब से बांड में रिटर्न अच्छा मिलने लगा है, तब से इसके प्रति रुझान और बढ़ गया है.
50 परसेंट रिटर्न
म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार झंवर ने कहा, गोल्ड ने पिछले एक साल में 50 परसेंट से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले साल 2023 फरवरी में गोल्ड बांड 55,000 प्रति दस ग्राम था, जो बढ़कर अब 66,300 हजार प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं, चांदी 74 हजार किलो की दर से बिक रही है। सावरेन गोल्ड बांड 10 फरवरी 2024 को 6300 रुपए प्रति एक ग्राम था। इस प्रकार 10 ग्राम के 63,000 रुपए होते हैं। अब सॉवरेन गोल्ड बांड का रेट बढ़कर 66,300 प्रति दस हजार ग्राम हो गया है। एक महीने में 3 हजार रुपए का प्राफिट हुआ है.
इनमें अच्छा रिटर्न
शेयर मार्केट में गोल्ड ही ऐसा है, जिसमें लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं। इनमें गोल्ड का बिस्किट, गोल्ड बांड, सॉवरेन गोल्ड, ईटीएफ और म्युचुअल फंड शामिल है। इस सेक्टर में गोल्ड ने काफी अच्छा रिटर्न दिया।
एक साल में 3 लाख डीमेट एकाउंट
स्टाक मार्केट के एक्सपर्ट बृजेंद्र सिंह ने कहा, गोल्ड ने लोगों को मालामाल कर दिया है। इसको देखते हुए पिछले एक साल में गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए 3 लाख डीमेट अकाउंट खुले हैं। इसके अलावा कई इन्वेस्टर्स ने गोल्ड बिस्किट में निवेश किया है। आज गोल्ड बिस्किट निवेश करने का सबसे बढिय़ा ऑप्शन है।
और बढ़ेगा गोल्ड
मार्केट एक्सपट्र्स का कहना है कि अभी गोल्ड का भाव और बढ़ेगा। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की खरीदारी जमकर हो रही है। यही वजह है कि गोल्ड का रेट भाग रहा है।
टैक्स से परेशान
स्टाक मार्केट के एक्सपर्ट अनिल झंवर ने कहा, ज्वेलरी सिर्फ लोग शादी-विवाह के समय खरीदते हैं। इसमें इन्वेस्ट काफी कम करते हंै, क्योंकि टैक्स कई प्रकार का देना पड़ता है। दो लाख से अधिक की ज्वेलरी खरीदने पर आधार और पैन भी देना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग ज्वेलरी में इन्वेस्ट न कर गोल्ड बिस्किट में कर रहे हैं। खासकर गोल्ड बांड में निवेश करना सबसे सेफ मान रहे है।
गोल्ड में निवेश करना सबसे अधिक लोग सेफ मान रहे हैं। पिछले एक साल में 3 लाख से अधिक डीमेट अकाउंट खुले हैं.
अनिल झंवर, प्रेसीडेंट म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन
ईटीएफ, गोल्ड बांड, बिस्किट में लोग काफी तेजी से इंवेस्ट कर रहे हैं। गोल्ड ने पिछले एक साल में 50 परसेंट का रिटर्न दिया है.
ब्रजेन्द्र सिंह, फाउंडर, रिलायबल शेयर्स एंड इन्वेस्टमेंटस
गोल्ड का रेट बढऩे से निवेश करने वालों को फायदा हो रहा है। बेचने वालों को नहीं। गवर्नमेंट को इसके बारे में सोचना चाहिए.
आशा झंवर, म्युचुअल फंड एक्सपर्ट
लेडीज इन्वेस्टर का रुझान गोल्ड बांड की तरफ से काफी तेजी से बढ़ा है। मैं म्युचुअल फंड में निवेश कर रही हूं।
स्नेहल, मार्केट एक्सपर्ट
इनमें किया निवेश
- सॉवरेन बांड
- ईटीएफ
- गोल्ड क्वाइन
- गोल्ड टुकड़ा
- गोल्ड बिस्किट
गोल्ड बांड के रेट
2024- 22 मार्च- 66,300
2023- 1 मार्च- 55,000
प्रति दस ग्राम
इस तरह गोल्ड ने दिया प्रॉफिट
15 मार्च- 65,050 प्रति दस ग्राम
16 मार्च 65,100 प्रति दस ग्राम
18 मार्च -65,650 प्रति दस ग्राम
19 मार्च- 65,800 प्रति दस ग्राम
20 मार्च 66,000 प्रति दस ग्राम
21 मार्च- 66,700 प्रति दस ग्राम
22 मार्च- 66,300 प्रति दस ग्राम