वाराणसी (ब्यूरो)इस समय स्मार्ट शहर बनारस की चर्चा जी-20 देशों में खूब हो रही हैदुनिया के हर हिस्से से यहां आने वाले पर्यटक भी एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट हर खूबसूरत तस्वीर को अपने कैमरे व मोबाइल में कैच करते हैं, लेकिन रपटीली सड़क, सेल्फी प्वाइंट और खूबसूरत इमारतों के पीछे बसी कालोनियां व मुहल्लों की स्थिति देखकर उनके मुंह से एक ही शब्द निकलेगा ओ माई गार्डदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कबीर नगर कालोनी और दासनगर कालोनी की पड़ताल की तो कई ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगेकालोनी की सड़कों पर बंदरों का राजलोहे की जाली से कवर्ड हर बालकनी व खिड़कियांहर वक्त घरों में हजारों जिदंगियां कैद रहती हैैंघर से निकलने से पहले आतिशबाजी करते हैैं और अपने गंतव्य को जाते हैैं.

कपड़ा सुखाना भी रिस्क

पड़ताल के दौरान कबीर नगर की रहने वाली मधु गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बालकनी में कपड़ा फैला रही थीइसी बीच अचानक एक बंदर ने उन पर हमला कर दियापीछे खड़े मधु के पति ने डंडे से बंदर को भगाकर किसी तरह उन्हें बचायामहेश गुलाटी बताते हैं कि उनकी रोड पर ही दुकान हैलंच करने के लिए घर के गेट पर पहुंचे, तभी दो बंदरों ने हमला कर दियासिर में हेलमेट होने के कारण उन्हें चोट नहीं आई, लेकिन उनकी शर्ट फट गईये दो घटनाएं सिर्फ कबीर नगर कालोनी की है, लेकिन इसके अलावा दासनगर कालोनी, जवाहर नगर कालोनी, साकेत नगर कालोनी, शास्त्री नगर कालोनी, दास नगर कालोनी, पक्के महाल, चौक समेत तमाम इलाके हैं, जहां बंदरों के आतंक से हर कोई खौफजदा है

जगह-जगह लंगूर का कटआउट

बंदरों से बचने के लिए लोगों ने घरों की बालकनी व खिड़कियों में लोहे की जाली लगा रखा हैलोग कहते हैं कि बंदर किचन तक पहुंच जाते हैंफ्रीज खोलकर खाने-पीने की सामग्री निकाल लेते हैंभगाने पर हमला कर देते हैंइसके अलावा लंगूर का कटआउट बनाकर जगह-जगह लगवाया गया हैदीवारों पर लंगूर की तस्वीर भी बनाई गईबावजूद इसके बंदरों का आतंक बना है.

बंदरों को पकड़कर किन स्थान पर भेजना है, इसकी जानकारी वन विभाग से मांगी गई हैजैसे ही स्थान का नाम फाइनल होगाबंदरों को पकडऩे का अभियान फिर से शुरू किया जाएगा.

-डाअजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी नगर निगम