वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में सारनाथ स्थित बुद्ध सर्किट जल्द ही न्यूयार्क शहर की तरह दिखेगाप्रो-पुअर प्रोजेक्ट के तहत 90.20 करोड़ की लागत से इस आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा हैपूरी तरह से कम्प्लीट होने के बाद यह ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करेगीवहीं प्रदेश सरकार वाराणसी के सारनाथ में विकास से रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य को मूर्तरूप दे रही हैतथागत की भूमि सारनाथ बौद्ध भिक्षुओं का तीर्थ स्थल माना जाता हैयहां विश्वभर से हर साल पांच लाख की तादात में पर्यटक आते हैं.

टूरिस्ट फ्रेंडली होगा सारनाथ

सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत विकास का कार्य तेजी से चल रहा हैइससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आए और रुकेंइससे सारनाथ के आसपास के रहने वाले लोगों की आय बढ़ेगी और रोजगार के अवसर मिलेंगेप्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अंतर्गत सारनाथ बौद्ध परिपथ के विकास का कार्य विश्व बैंक से सहायतित हैइस प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ के पूरे क्षेत्र को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया जा रहा हैयोजना में पर्यटकों की सुविधा केंद्रों के अलावा स्थानीय लोगों के व्यापार का खास ध्यान रखा गया है ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके.

पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाएं और सौंदर्यीकरण

- सारनाथ और उसके आसपास के चौराहों और तिराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें लास्ट माइल कनेक्टिविटी के साथ 29 स्मारकों को आपस में जोडऩा व जीर्णोद्धार का कार्य शामिल है

- धर्मपाल मार्ग का सौंदर्यीकरण, इस सड़क पर स्ट्रीट पेडेस्ट्रियन प्रामिनाड व स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य हो रहा है

- ऋ षिपत्तन एवं अशोक मार्ग पर वेहिकुलर डेवलपमेंट का कार्य, डेवलपमेंट ऑफ क्रासिंग (मार्कर पिलर -ऐतिहासिक स्तंभ) हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइट, व्यवस्थित पार्किंग होगा.

-स्थानीय ठेलों खोमचे वालों का पुनर्वास किया जाएगाइसके लिए खास कस्टमाइज्ड मोबाइल वेह्किल्स की व्यवस्था होगी

- पूरे क्षेत्र में हेरिटेज लुक वाले कियोस्क होंगे, जिसमें बनारसी समेत किसी भी देश के विशेष का खानपान की सुविधा होगी

- बुद्ध सर्किट में सोविनियर, जीआई उत्पाद, ओडीओपी आदि की दुकानें भी होगी

-ख़ूबसूरत पैडेस्ट्रियल पथ को पर्यटकों के बैठने के लिए आरामदायक बनाया जा रहाइसके अलावा प्लांटेशन -लैंड स्केपिंग, बुद्धिस्ट थीम पर साइनेज एवं इंटरप्रेटेशन वाल देखने को मिलेंगे

- सारनाथ बुद्ध सर्किट सीसीटीवी, वाई-फाई एवं एलईडी स्क्रीन से लैस होगा

-दिव्यांगजनों एवं वृद्ध पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की योजना है

- पूरे सारनाथ क्षेत्र में ओवरहेड तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है

-आधुनिक जन सुविधाएं एवं पेयजल की सुविधाएं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर्यटक सूचना केंद्र का कार्य एवं अन्य आवश्यक पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पर्यटकों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सारनाथ बुद्ध सर्किट को प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा हैसारनाथ को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने के लिए विश्व बैंक की मदद से विकास कार्य चल रहा है.

पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए