-स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ करने के लिए उतरे बनारसवासी

-चौक-चौराहे से लेकर गली-कूचे तक में चली झाड़ू

-स्टूडेंट्स, सोशल वर्कर्स व कॉमनमैन ने पूरे उत्साह से मिशन में की सहभागिता

VARANASI : चमचमाती सड़क, जगह-जगह जमा रहे कूड़े के ढेर दिखे गायब, साफ-सुथरी गलियां, घाटों से गंदगी नदारद, चौराहों पर रंगोली, रोड किनारे चूने का छिड़काव। गुरुवार को शहर की सूरत ऐसी ही थी। देश के पीएम और शहर के एमपी नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन में बनारस के लोग ऐसे शरीक हुए कि पूरे शहर की शक्ल ही बदल डाली। सरकारी संस्थान, गैर सरकारी संस्थान, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स, सोशल वर्कर्स, पॉलिटिशियंस,कॉमनमैनने पूरे उत्साह से मिशन में अपनी सहभागिता दर्ज करायी।

बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

दो अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ करने के लिए लोग तय स्थान पर झाड़ू-डस्टबीन लेकर डट गए। इस दौरान प्रमुख चौराहों, सड़कें, गलियां, गंगा के घाट समेत विशेष स्थानों पर एक तरफ झाड़ू लगाया जाता रहा तो दूसरी तरफ कूड़े को उठाने का इंतजाम किया जा रहा था। जो लोग सफाई से दूर थे उनसे पोस्टर, बैनर, टोपियां, टीशर्ट, पैम्फलेट पर लिखे स्लोगंस के जरिए शहर को साफ करने की अपील की जा रही थी।

उत्सव सा रहा माहौल

शहर को साफ करने के लिए उमड़े लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। सिटी के प्रमुख चौराहों से लेकर गली-कूचे तक से रैलियां निकलीं। इसमें शामिल लोग हाथों में बैनर-पोस्टर लिए सफाई के लिए अवेयर करते चल रहे थे। चौराहों पर रंगोली सजायी गयी थी। रोड किनारे चूने का छिड़काव किया गया था।

सरकारी अफसर रहे मुस्तैद

नगर निगम की ओर से भी सफाई अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत मेयर रामगोपाल मोहले और नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी ने झाड़ू लगाकर की। एनईआर के लहरतारा स्थित मंडल कार्यालय में डीआरएम विजयवर्गी के नेतृत्व में सफाई हुई। डीएलडब्ल्यू कैम्पस में कर्मचारियों और उनके परिवार ने सफाई की। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम यूपी सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों, डिस्ट्रिब्यूटर्स और कंज्यूमर्स के साथ हरहुआ-बाबतपुर रोड स्थित कंपनी के बाटलिंग प्लांट परिसर में झाड़ू लगाया।

स्टूडेंट्स, टीचर्स भी नहीं रहे पीछे

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीएचयू के भोजपुरी अध्ययन केन्द्र में कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने सफाई की। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में टीचर्स ने कैम्पस की सफाई की। भोजूबीर स्थित रानी मुरारी कुमारी बालिका इंटर कॉलेज, आर्य महिला पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स व टीचर्स ने सफाई की., हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज कैम्पस के अलावा मैदागिन चौराहा, कम्पनी बाग एरिया में सफाई की। नुक्कड़ नाटक के जरिए सफाई का महत्व बताया। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भी सफाई का संकल्प लिया गया। चांदपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित दी आईईटीई के स्टूडेंट्स ने एरिया में मौजूद कूड़े को हटाया।

नेताओं ने भी समझी जिम्मेदारी

शहर के उत्तरी विधायक रवीन्द्र जायसवाल व सीनियर लीडर दयाशंकर मिश्र के साथ बीजेपी वर्कर्स ने नाटी इमली में झाड़ू लगाकर मिशन में सहभागिता की। भाजयुमो, भाजपा किसान मोर्चा, भाजपा समाज कल्याण प्रकोष्ठ व आम आदमी पार्टी के वर्कर्स ने भी सफाई की।

इनकी भी हुई सहभागिता

समाजिक संस्थाओं ने भी साफ-सफाई लिए जागरूकता अभियान चलाया। नेहरू युवा केन्द्र, विशाल भारत संस्थान, सूर्या फाउंडेशन, शिव साई मंदिर समिति ने सहभागिता की। लायंस क्लब वाराणसी सिटी, लायंस क्लब वाराणसी मेन, लायंस क्लब वाराणसी गंगा ने जगह-जगह सफाई की। राज्य विद्युत परिषद इंजीनियर्स संगठन, स्वच्छ भारत मिशन वाराणसी, वन्दे मातरम संघर्ष समिति, रंगभूमि ग्रुप ऑफ आर्ट, साधना फाउंडेशन ने भी सफाई अभियान में भाग लिया।