मीरजापुर:विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर गांव के दादरकलां मजरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान शनिवार शाम बंधी में डूबने से संदीप कुमार बिंद नामक युवक की मौत हो गई। संदीप का शव नीवी गहरवार के बंगला घाट से बरामद किया गया। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने शव को देर रात कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदीप के चाचा रामचंदर बिंद के घर पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। शाम पांच बजे आसपास के ग्रामीण श्रद्धा के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए पाल बस्ती स्थित बंधी पर गए थे। मूर्ति विसर्जन कर परिवार के सभी सदस्य रात में घर वापस आ गए। घर में संदीप नहीं दिखा तो लोगों के होश उड़ गए। खोजबीन की गई लेकिन संदीप कहीं नहीं मिला। लोगों का कहना था कि मूर्ति विजर्सन के दौरान संदीप साथ-साथ था, ऐसे में संदीप के बंधी में डूबने की आशंका जताई गई। रात में परिवार के लोग भागकर दोबारा बंधी के पास गए। पानी में उतरकर खोजबीन की तो संदीप का शव बरामद हो गया. स्वजन संदीप का शव पानी से बाहर निकाल कर पीएचसी विजयपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। संदीप की दो वर्ष पूर्व थानाक्षेत्र के गोपालपुर की रहने वाली ममता के साथ शादी हुई थी। स्वजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन गैपुरा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो खोजबीन में जुट गई। अंतत: नीवी गहरवार के बंगला घाट से रात में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद सिंह ने बताया कि संदीप की मूर्ति विसर्जन के दौरान बंधी में डूबकर मौत हुई है, इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है.