मीरजापुर : वन क्षेत्र सिरसी अंतर्गत डढिय़ा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार रात भेडिय़ा ने दो गाय के बछिया पर हमला करते हुए मार डाला। थाना संतनगर के पड़रिया कला ग्राम पंचायत अंतर्गत डढिय़ा में रामबली गुप्ता के घर के सामने से रात दो दुधारू गाय के सात माह की दो बछिया बंधी थी जिसे जानवर रस्सी काट कर उठा ले गया। रविवार को भोर में रामबली का पुत्र सत्यदेव जब पशुओं को चारा देने उठा तो खूंटे से दोनों बछिया गायब थी। उसकी भी रस्सी कटी पड़ी थी। यह देख सत्यदेव ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जानकारी दी। तब तक क्षेत्र में भेडिय़ा के आने की खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीण जब सिवान में खोजते पहुंचे तो वहा दोनों बछियों का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। घर की औरतें भी रोने बिलखने लगी। बताया कि इन्ही दुधारू गायों से परिवार का खर्च चल रहा था। भेडिय़ा के गांव में आने की सूचना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया। रामबली गुप्ता ने बताया कि भेडिय़ा के पद चिन्ह् पड़े है, जिसे सभी ने देखा और पहचाना। भेडिय़ा ही ऐसा जानवर है जिसे देखने पर कुत्ते भी भाग जाते हैं, चूंकि उन पर भी उसका आक्रमण तेज होता है। इस घटना की जानकारी फोन पर वन क्षेत्राधिकारी सिरसी गिरिराज के साथ तहसीलदार मडि़हान लालता प्रसाद को भी दी। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सरकारी कार्य से बाहर हूं,लेकिन वन कर्मी मौके पर भेजे गए हैं। वही तहसीलदार मडि़हान लालता प्रसाद ने बताया कि हल्का लेखपाल दिव्यांश सिंह को बोला जा रहा है। मौके का निरीक्षण कर आख्या देंगे। उसी आधार पर वित्तीय सहयोग पीडि़त पशुपालक को दिया जाएगा.