वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर विंध्याचल के कामापुर के रहने वाले चालक रामजी गुप्ता ने विंध्याचल पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति गाड़ी टोचन करने के लिए उसके पिकअप को ४५०० रुपये में बुक किया था। इसके बाद वह अपने दो साथी महेंद्र व राजू को लेकर आरोपित के बताए स्थान पर चुनार के टोल प्लाजा के पास गया। आरोप है कि वहां पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और बंधक बनाकर बिहार के कर्मनाशा ले गए। वहां उसके पास मौजूद २२ हजार रुपये छीन लिए। यही नहीं, १२०० रुपये गूगल पे भी करा लिए। किसी तरह वह मौका पाकर अपना वाहन लेकर वहां से भाग निकला।
चालक रामजी गुप्ता ने बताया कि जब वह चुनार के टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो आरोपित व्यक्ति का फोन आया कि उसकी गाड़ी टोचन करके आ गई है। फिर भी वह यहां आया है तो कुछ रुपये आकर ले ले। कुछ देर बाद आरोपित व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ दो गाड़ी के साथ आया और जानबूझकर विवाद करने लगा। आरोप है कि चालक रामजी गुप्ता व उसके साथियों के साथ मारपीट कर वाहन में बैठाकर सभी को बिहार के कर्मनाशा ले गए। रामजी गुप्ता ने अपने पिता भुल्लन गुप्ता को घटना की सूचना दी। बताया कि वह मुसीबत में है। इसके बाद फोन काट दिया। परेशान स्वजन ने सोमवार की रात में ही १०२ व १०७६ पर पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी। आधी रात में पीड़ित और उसके साथी किसी तरह से अपने वाहन के पास आए तो चाभी लगा देख वहां से भागने में सफल रहे। पीडित ने बताया कि सभी आरोपित तस्कर हैं और तस्करी के लिए लाए वाहन के खराब होने पर टोचन कर चुनार क्षेत्र में मंगाया और इसके बाद घटना को अंजाम दिया। विंध्याचल थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।