वाराणसी (ब्यूरो)। Mirzapur Crime News: मीरजापुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुखुली गांव के सामने रविवार की रात 12 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक उसमें फंस गईकरीब सौ मीटर तक घसीटने के कारण बाइक में आग लग गईइसमें फंसे खोदाईपुर कला हलिया के रोहित दुबे की जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद हलिया के मड़वा धनावल के राम प्रकाश शुक्ला दूर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गएपुलिस ने घायल को मंडलीय चिकित्सालय भेजवायामृतक रोहित के पिता कमलाशंकर दूबे ने शव की स्थिति देखकर रामप्रकाश शुक्ला पर लापरवाही से बाइक चलाकर दुर्घटना करने के कारण बेटे की बाइक में फंसकर जिंदा जलने से मौत होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया

आग लगता देख फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझवाई.
बताया कि रामप्रकाश शुक्ला मेरे बेटे रोहित दूबे को आठ अगस्त को घर से बुलाकर ले गए थे
कहा था कि वह अपनी मौसी के घर पडऱी थाना क्षेत्र के देवरी गांव चलेंगेवहां से चुनार की तरफ निकल गए और देर रात लौटते समय तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए अज्ञात ट्रक में ले जाकर टक्कर मार दियाइससे बाइक ट्रक में फंस गईबाइक पर बैठा मेरा बेटा भी उसके साथ घसीटते हुए चला गयाबाइक में आग लग गईइसमें बाइक के साथ बेटा जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गईपेट्रोलिंग करते व1त पडऱी पुलिस नेशनल हाईवे पर पहुंचीबाइक में आग लगता देख फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझवाईवहां मृत अवस्था में पड़े रोहित दुबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाघायल राम प्रकाश शुक्ला को मंडलीय अस्पताल भेजवायाथानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्य1ित की मौत हो गई थीदूसरा व्य1ित गंभीर रूप से घायल हो गया थामृतक व्य1ित के स्वजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है

दोनोंं बेटों की हो गई मौत :

हलिया के खोदाई कला गांव के रहने वाले कमलाशंकर दूबे को दो बेटे इसमें सबसे बड़ा अमित व दूसरा बेटा रोहित थासबसे बड़े बेटे अमित की करीब सात वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गईअब केवल रोहित की बचा थाकमलाशंकर इकलौते बेटे को पढ़ा लिखा रहे थे कि वह कुछ बन सकेरोहित बरौधा स्थित एक डिग्री कालेज में बीए फाइनल वर्ष का छात्र थारविवार की रात दूसरे बेटे रोहित की सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी मिली तो वे बेहोश हो गएहोश में आने पर भागकर घटना स्थल पर पहुंचे

बाइक से स्कार्पियो टकराई, एक की मौत तीन घायल
मीरजापुर: थाना संतनगर अंतर्गत लालगंज कलवारी रोड के अमोई पुरवा में बाइक से स्कार्पियो टकरा गईहादसे में बाइक चालक धर्मराज कोल की घटना स्थल पर ही मौत हो गईक्षेत्र के अमोई पुरवा के कचरिया गांव के रहने वाले धर्मराज कोल बाइक से अमोई में मोबाइल बनवाने अपने जीजा गुजरात के रहने वाले श्याम के साथ गए थेवापसी में प्रधान आवास के पास पहुंचे थे कि सामने से बिहार प्रांत की स्कार्पियो प्रयागराज के रतेवरा से तेरहवीं का आमंत्रण में शामिल होकर घर वापस जा रहे थेइसी बीच बाइक से स्कार्पियो में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक धर्मराज कोल की मौके पर मौत हो गई और बाइक पर पीछे सवार श्याम घायल हो गएसाथ ही धर्मराज कोल के इंतजार में सड़क पर खड़े दो अन्य जीजा रमेश और लाला भी घायल हो गएग्रामीण बाइक से स्कार्पियो का पीछा कर अमोई में ही पकड़कर चालक ब्रजेश को पुलिस को हवाले कियापुलिस ने तीनों घायलों को पीएचसी भेजवाया, जहां डाक्टर राज कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कियाथानाध्यक्ष संतनगर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्कार्पियो चालक ब्रजेश बिहार प्रांत के गांव पनियारी, थाना प्रभारी धनसोई, जिला बक्सर को पकड़ लिया गया हैस्कार्पियो थाना संतनगर में खड़ी कराई गई हैतहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

प्रयागराज के रतेवरा में तेरहवीं से वापस जा रहे थे घर
बिहार जनपद के दिनेश चौधरी अपनी स्कार्पियो बीआर 44पी 7745 में तीन महिलाओं समेत कुल सात लोगों के साथ प्रयागराज के रतेवरा से अपने घर कैथहल खुर्द, थाना धनसोई जनपद बक्सर के लिए निकले थेअमोई पुरवा में अनियंत्रित बाइक से जा टकराया और स्कार्पियो का अगला टायर फट गयासभी लोग तेरहवीं से वापस अपने घर बक्सर जा रहे थे