मीरजापुर: Mirzapur Crime News: बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में कारतूस के साथ पकड़ी गई राजगढ़ के नदिहार गांव की रहने वाली मनीता सिंह अपने घर से डाक्टर बनने के लिए नीट की तैयारी करने वाराणसी गई थी। माता-पिता के सपने थे कि वह डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का काम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह कारतूस तस्कर बन गई। यह सुनकर स्वजन ही नहीं पूरे गांव के लोग सन्न रह गए। वह इंटर में फेल हो जाने के कारण पिता जवाहर सिंह से बोली कि वह अब वाराणसी पढ़ेगी।
नीट की तैयारी करने का निर्णय लिया
वहीं कमरा लेकर इंटर और नीट की तैयारी करने का निर्णय लिया। आरोप है कि अंकित ने ही कारतूसों से भरा एक ट्रॉली बैग मनीता को दिया। कहा कि छपरा स्थित स्टेशन के बाहर स्ट्रीट लाइट के नीचे किसी व्य1ित को यह दे देना है। बताया गया कि मनीता वाराणसी से ट्रॉली बैग में कारतूस लेकर ट्रेन से छपरा के लिए चली, लेकिन बलिया में बैग चेकिंग होने के कारण वह पकड़ी गई।