मीरजापुर : कछवां पुलिस ने कटका पड़ाव गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे की घटना में वांछित चल रहे ट्रक चालक को बुधवार की शाम कछवां क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित चालक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि चार अक्टूबर की रात भदोही के तिऊरी गांव के एक व्य1ित के मकान के छत की ढलाई करके ठेकेदार भानू प्रताप व मजदूर विकास निवासी रामसिंह, थाना मिर्जामुराद वाराणसी व इसी थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार, सूरज, कुमार, अनिल कुमार, रोशन कुमार, ट्रैक्टर चालक सनोहर, प्रेम कुमार, नितिन उर्फ निखिल कुमार, राहुल उर्फ अरूण कुमार, अजय कुमार, जमुना व आकाश रात करीब एक बजे घर जा रहे थे। कछवां के कटका पड़ाव गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया था। इसमें भानू प्रताप, विकास, रोशन, सूरज, अनिल, राकेश, सनोहर, प्रेम कुमार, नितिन उर्फ निखिल, राहुल उर्फ अरूण कुमार की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं अजय, जमुना व आकाश घायल हो गए थे। तीनों घायलों को वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मामले में बीरबलपुर गांव के रहने वाले दीपक कुमार की तहरीर पर ट्रक चालक संतोष कुमार निवासी नयाबास, थाना मिहचरी, जनपद एटा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को सूचना मिली कि आरोपित चालक कहीं भागने की फिराक में है। वह जीटी रोड पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा है। कछवां निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन व उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित चालक संतोष ने बताया कि उसके वाहन के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में बाएं चला गया औैर ट्रैक्टर से टकरा गया, इससे यह हादसा हो गया.