मीरजापुर: राजगढ़ पुलिस ने छोटे भाई राजेश पाल की हथौड़ा व पेचकस से हत्या करने वाले आरोपित बड़े भाई राजू पाल के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करके बुधवार की सुबह उसे गांव के पास से गिरफ्तार कर लियापकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा व पेचकस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है

शाम को बांस खरीदने वाला व्य1ित घर पहुंचा और राजेश को पूरे छह हजार रुपये देकर चला गयाइसकी जानकारी जब बड़े भाई राजू पाल को हुई तो वह मंगलवार की रात छोटे भाई राजेश पाल से अपने हिस्से के तीन हजार रुपये मांगने लगा तो राजेश ने उसको रुपये देने से इन्कार कर दियारुपये नहीं मिलने पर बड़ा भाई राजू नाराज हो गया और राजेश से विवाद करने लगाआरोप है कि इसी दौरान बड़े भाई राजू ने हथौड़ा व पेचकस से राजेश पाल के ऊपर ताबड़तोड़ वारकर कर दियाइससे राजेश घायल हो गयाचीख-पुकार सुनकर मझला भाई सुरेश पाल मौके पर पहुंचा देखा कि खून से लतपथ छोटा भाई राजेश पाल चारपाई पर तड़प रहा हैतत्काल छोटे भाई को सीएचसी राजगढ़ ले गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दियास्वजन ट्रामा सेंटर ले जाने की तैयारी में जुटे थे तभी राजेश की मौत हो गईचिकित्सकों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है