वाराणसी (ब्यूरो)। व्यापारियों के जल्द ही व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा। इसमें प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों को मौका दिया जाएगा। उक्त बातें भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है। सड़क सुरक्षा, स्वदेशी सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है.
सरकार की नीतियों से जोड़ें
काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ हाल में आयोजित सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नीतियों से अपने को भी जोडि़ए तथा अन्य लोगों को भी बताइये। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व्यापारी कल्याण बोर्ड के सक्रिय चेयरमैन सुनील सिंधी ने कहा कि भारत के पांच ट्रिलीयन यूएसडी विजन को पूरा करने के लिए तथा उससे मिलने वाले व्यापारिक मौकों के बारे में प्रमुखता से बताया.
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक शैलेश वर्मा ने कहा कि व्यापारी एकजुट होंगे तभी मजबूत होंगे। इस अवसर पर काशी क्षेत्र संयोजक विक्रम सिंह, प्रान्तीय सह संयोजक राजकुमार शर्मा, रामकृष्ण श्रीवास्तव, जयदीप सिंह, प्रेम मिश्रा, प्रतीक गुप्ता, सत्यनारायण सेठ भुवन नारायण सिंह, रितेश सिंह, अमित सोनी, सत्य नारायण सिंह, विष्णु मान्या, सुनील, नीरज सिंह विनोद कृष्ण दीक्षित मौजूद थे.