-बनारस पहुंचे नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि एयरपोर्ट के पास मौजूद है केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली जमीन
-बेनियाबाग के इफ्तार पार्टी में हुए शरीक
VARANASI
हज हाउस के लिए अभी हाल ही में हवाई अड्डे के पास तीन से चार एकड़ की जमीन देखी गई थी, लेकिन ये जमीन केंद्र सरकार के जिम्मे है। राज्य सरकार बनारस में जो भी जमीन देख रही है, वो विवादित निकल जा रही। ¨हदोस्तान का बादशाह जब चाहेगा तभी बनारस के लोगों को हज हाउस मयस्सर होगा। ये बातें सोमवार को नगर विकास मंत्री आजम खां ने मीडिया से कहीं। बनारस स्पोर्टिग क्लब की ओर से बेनियाबाग स्थित मैदान में आयोजित सामूहिक इफ्तार पार्टी में पहुंचे आजम खां ने कहा कि हज हाउस तामीर मेल-मोहब्बत से होगी, तकरार से नहीं।
बाबा हमारे साथ मस्जिद में आए
बाबा रामदेव के योग के दौरान 'ऊं' के उच्चारण से धर्म को कोई खतरा नहीं है, के जबाव में आजम खां ने कहा कि बाबा हमारे साथ मस्जिद में आएं तो उन्हें बताएं कि धर्म क्या होता है। वहीं योग के दौरान ड्रेस कोड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुले बदन से बेहतर होता है जिस्म का ढका होना। गोहत्या पर ¨हदू अतिवादी संगठनों पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा स्लाटर हाउस इनके रहनुमाओं के ही हैं। रोजा इफ्तार में बनारस स्पोर्टिग क्लब के अध्यक्ष व राज्य मंत्री शकील अहमद बबलू, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल सहित भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम बंधुओं ने भाग लिया।
ईद बाद होगी घोषणा
इफ्तार के बाद आजम खां ने कहा कि लखनऊ व गाजियाबाद की तर्ज पर बनारस में हज हाउस का निर्माण किया जाएगा। लखनऊ व गाजियाबाद के हज हाउस लगभग बनकर तैयार है। ईद बाद औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी दौरान बनारस के हज हाउस की भी घोषणा राज्य सरकार की ओर से की जाएगी।