वाराणसी (ब्यूरो)। ट्रेन में सफर के दौरान अगर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की परेशानी होती है तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेल ने अब आपके इस टेंशन को खत्म करने का मन बना लिया है। कोरोनाकाल के दौरान रेलवे ने जिस तरह से स्टेशनों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई और ये यात्रियों की जरुरत भी बनी, उसी से सीख लेते हुए रेलवे अब अपने यात्रियों को सेफ सफर के साथ उनकी सेहत की सुरक्षा करने का फैसला लिया है। इसी परिकल्पना के साथ स्मार्ट सिटी बनारस के तीन स्टेशनों पर मिनी हॉस्पिटल के रूप में हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है। यह एक तरह से मिनी हॉस्पिटल के रूप में काम करेगा। इसके लिए इन स्टेशनों पर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से तीन हेल्थ चेकअप मशीन (हेल्थ एटीएम) लगाया जा रहा है। इस एसएटीएम के माध्यम से जांच के साथ लोगों को टेली कंसल्टेंसी से डॉक्टर से भी बात कराकर उपचार दिया जाएगा।
गंभीर को करेंगे रेफर
वैसे तो इस सेंटर पर मरीजों को जांच के साथ टेली मेडिसिन से प्राथमिक इलाज मिल जाएगा। मगर यात्रा के दौरान यदि कोई गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति आता है तो उसे स्टेशन के पास के ही किसी सीएचसी-पीएचसी या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा। इसके लिए सेंटर पर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से हर वक्त एक हेल्थ स्टॉफ तैनात रहेगा। अफसरों की माने तो यात्रियों को जांच कराने की यह सुविधा सुबह 9 से शाम चार बजे तक मिलेगा। इसके बाद बीमार यात्री इमरजेंसी सुविधा मिलेगी।
फ्री में सभी चेकअप
फिलहाल इसकी शुरुआत बनारस स्टेशन और वाराणसी के सिटी स्टेशन पर कर दी गई है। एक-दो दिन में वाराणसी जंक्शन पर ही लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। इसके माध्यम से अब यात्री जरुरत पडऩे पर कभी अपना हेल्थ चेकअप करा सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए यात्रियों से किसी तरह को कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह से फ्री होगी।
59 तरह के जांच
अधिकारियों के मुताबिक यात्रा के दौरान जरुरत पडऩे पर यात्री शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबीन, ग्लूकोज, शरीर का तापमान, वजन, लंबाई, मास इंडेक्स, मेटाबलिक एज, बॉडी फैट, डीहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल व अन्य पैथोलॉजी टेस्ट समेत करीब 59 तरह के जांच करा सकते है।
जांच से पहले ये करना होगा
हेल्थ एटीएम में जांच कराने से पहले यात्री को अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि के साथ जेंडर का कॉलम भरना होगा।
प्वाइंट टू बी नोटेड
-जांच के बाद 5 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
-आपके मोबाइल पर ही आएगी रिपोर्ट
-सिटी के तीन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
-पैरामेडिकल स्टाफ करेगा मदद
-टेली मेडिसिन से इलाज भी होगा
-गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल होंगे रेफर
सीएचसी-पीएचसी में लगा
बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य जांच करने वाले इस हेल्थ एटीएम को सीएचसी चौकाघाट व दुर्गाकुंड के अलावा बड़ागांव पीएचसी में भी लगाया जा चुका है। जहां बड़ी संख्या में लोग फ्री में इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
यह सरकार की योजना के तहत हो रहा है। स्टेशन डायरेक्टर ने इन तीनों स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने के लिए पहल किया था। जिसके बाद यहां इस सेटअप को लगाने की सहमति बनी है। इसे सीएसआर फंड से लगाया जा रहा है।
डॉ। एके मौर्या, एसीएमओ
सफर के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के मकसद से इन तीनों स्टेशनों पर इस तरह की सुविधा शुरू की जा रही है। बनारस और सिटी स्टेशन पर एक-एक हेल्थ एटीएम लग गए है.कैंट स्टेशन पर दो लगेंगे।
गौरव दीक्षित, स्टेशन डायरेक्टर, वाराणसी कैंट