वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 के दौरान शहर के डिवाइडरों में लगे पेड़ों को संरक्षित करने के लिए अब नगर निगम ने जाली लगाना शुरू कर दिया हैबिना जाली के पेड़ सूखने लगे थेगाय-भैंस और बकरी सीधे डिवाइडर पर चढ़कर खाने लगे थेकोई भी राहगीर आते-आजे पान की पिक थूक देते थेइसको देखते हुए अब नगर निगम ने सभी डिवाइडरों पर लगे पेड़ के किनारे-किनारे जाली लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.

होटल ताज से लेकर अंधरापुल तक

नगर निगम के कर्मचारियों ने शुरुआती दौर में वीआईपी मार्ग नदेसर से लेकर अंधरापुल, तेलियाबाग तिराहे से जाली लगाने का कार्य शुरू किया हैकाफी हद तक कार्य को इस मार्ग पर पूरा कर लिया गया हैनेट से बनी जाली लगाने का उद्देश्य है कि इससे देखने में अच्छा लगेगा और पेड़-पौधे सेफ रहेंगेकोई उजाड़ नहीं पाएगागाय, बकरी भी नहीं खा सकेंगे.

अंधरापुल से नमो घाट तक

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो अंधरापुल से नमोघाट के बीच बने डिवाइडर पर काफी जगह पेड़ नहीं लगे वहां पर पेड़ लगाने का कार्य शुरू हो चुका हैइसके साथ ही किनारे-किनारे जाली लगाने का भी कार्य किया जा रहा हैटोटल 10 किलोमीटर के दायरे में बने डिवाडरों के किनारे-किनारे जाली लगायी जाएगी

17 दिसंबर तक लगाने का लक्ष्य

नगर निगम के उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैंइसको देखते हुए सभी डिवाइडरों के किनारे हर हाल में जाली लगाने का निर्देश हैगोलगड्डा, अलईपुरा, कज्जापुरा, भदऊं चुंगी, बसंता कॉलेज के पास डिवाइडर पर लगे पेड़ के किनारे जाली लगाने का कार्य चल रहा है

कई डिवाइडरों को बनाना है हरा-भरा

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी शहर के कई डिवाइडरों पर पेड लगाने हैइससे शहर में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण भी सही रहेगाइसमें कनैल का पेड़ अधिक लगाएं जाएंगे क्योंकि गाय कनैल का पेड़ को नहीं खाती हैइसलिए अधिकतर डिवाइडरों पर कनैल का पेड़ लगाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है

हरियाली पर फोकस

कृपाशंकर का कहना है कि शहर हरा-भरा दिखे इसके लिए नगर निगम ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया हैकई डिवाइडरों पर पेड़ लगाए जा रहे हैइन पेड़ों की देखभाल के लिए भी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैजी-20 के दौरान सभी पेड़ों का देखभाल किया जा रहा थाइधर बीच फिर से पेड़ों को संरक्षित करने का कार्य शुरू किया गया हैपेड़ लगाने के लिए डिवाइडर को बड़ा बनाया गया हैइसके अलावा कई पार्क में भी पेड़ लगाने का कार्य चल रहा है.

17 दिसंबर तक सभी डिवाइडरों के बीच लगे पेड़ के किनारे जाली लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगाखासकर जो वीआईपी मार्ग है वहां पर प्राथमिकता के तौर पर जाली लगाएं जाएंगेइसके बाद जो बचेंगे वहां पर बाद में लगाने का कार्य किया जाएगा.

कृपाशंकर, उद्यान अधीक्षक