वाराणसी (ब्यूरो)। जीएसटी की जटिलताओं से हर उद्यमी परेशान है। इसकी विसंगितयों को लेकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों व जीएसटी विभाग के अफसरों के साथ सुंदरपुर में बैठक हुई, जिसमें उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। कहा कि जीएसटी की जटिलताओं के चलते उद्योगों का विकास नहीं हो पा रहा है।
भ्रम को किया दूर
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 प्रिंस कुमार ने सभी उद्यमियों के भ्रम को दूर किया। कहा किसमय पर कर जमा करके राष्ट्र को सशक् करें और भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं। शिष्ट अतिथि मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अकाउंटेंट के सहारे ना रहकर जीएसटी से संबंधित सभी जानकारियों को जानने की कोशिश करें तभी उद्योग चलाने में सहजता होगी। संयुक्त आयुक्त सर्वेश आर्य ने कहा कि उद्यमियों को जीएसटी रिटर्न करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो उससे घबराएं नहीं जीएसटी ऑफिस आकर समस्या का समाधान पा सकते हैं। बैठक में ज्वाइंट कमिश्नर शलभ शर्मा ने उद्यमियों को सुझाव दिया.
समस्याओं को रखा
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन करने से उद्यमी और अधिकारी सीधे संवाद करते हैं और अपनी समस्याओं को रखते हैं जिसका त्वरित निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया जाता है
यह रहे मौजूद
विनम्र अग्रवाल,चंद्रेस्वर जायसवाल,हरिवंश सिंह, जयप्रकाश पांडेय, अजय राय,श्याम अग्रवाल, पंकज बिजलानी, कृष्ण गोपाल सिंह,आशीष गुप्ता,अनूप साहू, भरत जोतवानी, वीरेन्द्र यादव, संजय लखमानी, सुनील जैन, मनोज तिवारी,राकेश जायसवाल, परेश सिंह, राकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश जायसवाल मौजूद थे.