काशी विकास समिति की बैठक में चार बिन्दुओं पर लिया गया निर्णय

VARANASI : काशी विकास समिति की बैठक शुक्रवार को सिगरा स्थित एक हॉल में हुई। इसमें श्री काशी विश्वनाथ परिसर विस्तार और समर्थन के सम्बंध में चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य परिसर विस्तार कार्य के लिए पब्लिक का सहयोग और समर्थन जुटाना था। इस मौके पर आरसी जैन, दीपक अग्रवाल, आलोक दीप, आदेश भट्ट, वंदना रघुवंशी, नंदिता शास्त्री, आशुतोष भुवालका, कृष्णा सिंह, प्रणय पांडेय, मंजीत त्रिपाठी, रमन घनपाठी आदि थे। स्वागत चन्द्रशेखर कपूर व धन्यवाद ज्ञापन संदीप पंड्या ने किया.

 

एक रुपये का करें सहयोग

बैठक में मौजूद अपर कार्यपालक अधिकारी आलोक सिंह ने परिसर विस्तार से जुड़ी आशंकाओं को निर्मूल बताया। उन्होंने मंदिरों व विग्रह को कब्जे से मुक्त कराने और उनको संरक्षित करने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने नागरिकों से मंदिर के विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की। साथ ही मंदिर में भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होने को भी कहा। इस दौरान समिति ने जन-जन तक विस्तार योजना को बताने, सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक को जागरूक करने, नागरिकों से कम से कम एक रुपया परिसर विस्तार में सहयोग के रूप में इकट्ठा करने और विभिन्न संस्थाओं से मिलकर सहयोग करने का निर्णय लिया।