मऊ: Mau Crime News: कोपागंज क्षेत्र के मुहम्मद अली इंटर कालेज करीमाबाद अदरी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे अवैध वसूली कर रहे 60 हजार रुपये छीनने वाले बोलेरो सवार दो फर्जी एसओजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार लोग मौके से फरार हो गए। घटना के प्रयु1त बोलेरो व पीडि़त के पशुओं लदी पिकअप को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। गिरफ्तार लोगों में हलधरपुर थाना के इटौरा निवासी संजय यादव व सरायलखंसी के बभनीकाल निवासी उदय हैं।
दो गाय खरीद कर घर जा रहे थे
बलिया जनपद के फेफना थाना के तीखी गांव निवासी गुलबचन सिंह पहलवान जौनपुर से पिकअप में दो गाय खरीद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग स्थित अदरी मोड़ पर बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाश ओवरटेक कर पिकअप को रोकवा दिए और बताया कि हम एसओजी पुलिस है। तभी दो को बोलरों में बैठा लिए और थाने जाने की बात कहकर रवाना हो गए। बदमाश दोनों को लेकर विपरीत दिशा इंदारा की तरफ जा रहे थे। थाना दूसरे तरफ था। गुलबचन सिंह को शक हुआ। तभी मुहम्मद अली इंटर कालेज करीमाबाद के समीप बोलेरो के दरवाजा खोलकर बचाने बचाने की आवाज दी।
धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया
आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया। भीड़ से घिरता देख बोलेरो चालक चार लोग फरार हो गए। तभी ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अदरी चौकी पर लाकर पूछताछ कर रही है। बोलेरो चालक सहित दोनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पशु सहित पिकअप को पहसा से कब्जे में लिया है। गुलबचन ने बताया कि उसे 60 हजार रुपये भी छीने गए हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK