मऊ: मायके वालों द्वारा बोलेरो की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दियाइस मामले में दो दिन बाद मधुबन थाना क्षेत्र के लौवासाथ निवासी विवाहिता के भाई अजय ने बलिया के उभांव थाने में आरोपित पति, ससुर, ससुर सहित पांच व चार अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है

नामजद लोगों में पति चंदन साहनी, ससुर सुरेंद्र साहनी, सास देवंती देवी, सुदीप साहनी, भुवर यादव व चार अज्ञात लोग शामिल हैभाई अजय का आरोप है कि छह वर्ष पहले बलिया जनपद के उभांव थाना के सोनाडीह निवासी चंदन साहनी के साथ उसकी बहन 25 वर्षीय मिनी साहनी की शादी हुई थीइसमें बहन के ससुराल पक्ष के लोगों को उपहार के रूप में तीन लाख रुपये नकद, बुलेट गाड़ी, सोने की सिकड़ी व अंगूठी देकर हंसी खुशी विदा कर दिया गया थाकुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चलाशादी के दो माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मायके पक्ष से दहेज के रूप में बोलेरो गाड़ी मांग कर लाने का दबाव उस पर बनाने लगेबहन ने अपने ससुराल के लोगों की बातों को नहीं माना तो उसे प्रताडि़त किया गयामिनी इसकी जानकारी उसे दी थीससुराल जाकर समझाया-बुझाया गया थाकुछ धनराशि भी ससुराल वालों को दिया था