मऊ: प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए सरकार पूरी तरह से संजीदगी बरत रही हैमृत्यु के चौबीस घंटे के अंदर ही पीडि़त परिवार के लाभार्थी को धनराशि प्रदान की जा रही हैअब तक आपदा से प्रभावित 26 परिवारों को एक करोड़ चार लाख रुपये प्रदान किए जा चुके हैंइसमें डूबने, सर्पदंश व वज्रपात के लाभार्थी शामिल हैंसरकार के इस फैसले से पीडि़त परिवार की गाड़ी पटरी पर खिंच रही है.वित्तीय वर्ष में शासन की तरफ से आपदा के लिए भारी भरकम धनराशि दी गई थीइसमें सर्पदंश व वज्रपात के लिए 1.20 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया थाइसमें 80 लाख रुपये वज्रपात व 40 लाख रुपये सर्पदंश के लिए हैइसके अलावा डूबने से मौत पर सरकार के कोष भी पूरी धनराशि हैमौत के चौबीस घंटे के अंदर मृतक के लाभार्थियों को चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही हैजनपद में अब तक वज्रपात से पांच, डूबकर मरने से 18 व सर्पदंश से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैइनको चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई हैअब तक कुल 26 लाभार्थी को एक करोड़ चार लाख रुपये दिए गए हैंप्रति परिवार चार-चार लाख रुपये दिया गया है

छह जुलाई को मुहम्मदाबाद गोहना के तेंदुली निवासी निशा पुत्री सुरेश की सांप के काटने से मौत हो गई थीउसकी मां ममता को चार लाख रुपये प्रशासन की तरफ से चौबीस घंटे के अंदर दे दिया गयामुहम्मदाबाद गोहना के भुसुआ निवासी शशिकला पत्नी रामजनम की मौत 09 जुलाई, सदर तहसील क्षेत्र के सेमराजपुर निवासी रेखा सैनी पत्नी दीपक कुमार की मौत 10 जुलाई को वज्रपात से हो गई थीमधुबन के धर्मपुर विशुनपुर निवासी मुकेश यादव की मौत 09 मई व बैरमपुर निवासी मीना देवी पत्नी अच्छेलाल की मौत् 27 जून को आकाशीय बिजली से हो गई थीइनके स्वजन को चार-चार लाख रुपये प्रदान किया गयाइसी प्रकार 15 जुलाई को मुहम्मदाबाद गोहना के दौलसेपुर निवासी कुमकुम की सर्पदंश से मौत हो गई थीसदर के लसड़ा गांव निवासी गोविंद पाल की भी सर्पदंश से मौत् होने पर इनके स्वजन को चार-चार लाख चौबीस घंटे के अदंर दे दिया गयाइसी प्रकार अन्य परिवारों को भी धनराशि दी गई