वाराणसी (ब्यूरो)मटेरियल की कीमतों में अचानक भारी उछाल से सिटी में निर्माण कार्यों पर बेहद प्रभाव पड़ा हैनिर्माण के लगभग 70 से 80 प्रतिशत काम बंद पड़े हैंदरअसल, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में सीमेंट, सरिया, ईंट, गिट्टी सहित कई अन्य सामान की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई हैइस कारण अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को अभी इंतजार करना होगा

नहीं जुटा पा रहे हिम्मत

हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर लोग पैसा होने के बाद भी अपना घर बनवा पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैंइसके पीछे कारण है अचानक बढ़ रही भवन निर्माण सामग्री की कीमतेंबढ़ रहे दामों के कारण लोगों ने फिलहाल घर बनवाने का काम रोक दिया हैएक माह से पहले भवन निर्माण से जुड़ी सामग्रियों की कीमतें स्थिर थीं.

जलस्तर बढऩे से नहीं निकल रहा स्टॉक

भवन सामग्री कारोबारी गौतम पाल इसकी वजह बताते हैं कि कंपनी से ही उन्हें सीमेंट, सरिया आदि सामग्री महंगी मिल रही है, जिस कारण उन्हें भी सामग्री महंगी बेचनी पड़ रही हैैवहीं कारोबारी उमेश कुमार बताते हैं कि हर साल इस सीजन में इनका दाम बढ़ जाता है, क्योंकि इस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ हैबाढ़ आने के कारण खादान से बालू निकल नहीं पाता है और स्टॉक में रखा सामान ही बेचना पड़ता है और इसलिए इसके दाम बढ़ जाते हैैंदेव दीपावली के बाद जब गंगा का जलस्तर कम होगा तब नया स्टॉक निकाला जाएगा और तब दाम कम हो जाएंगे.

निर्माण के अधिकतर कार्य हैं ठप

इस प्रकार अचानक निर्माण सामग्रियों के दाम में तीस से चालीस फीसदी का उछाल आने से सितंबर जैसे महीने में निर्माण से जुड़े अधिकतर काम ठप पड़ गए हैंजानकारों का मानना है कि इस तरह से निर्माण सामग्रियों की कीमतों में अचानक उछाल कभी नहींं आया है.

ठेकेदारों ने बीच में काम रोका

अचानक बढ़ी महंगाई के बाद कई ठेकेदारों ने बीच में ही काम रोक दिया है तो कई ऐसे ठेकेदारों ने काम शुरू करने से पहले अपना हाथ खड़ा कर लिया, जिन्होने एग्रीमेंट कराकर काम कराने की तैयारी कर रखी थीदरअसल जिस लिहाज से कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है, विभागों के द्वारा रेट में कोई बढ़ोतरी नहींं की गई है.

दुकानदार भी परेशान

आसमान छू रही कीमतें घर बनवा रहे लोगों के लिए परेशानी तो बनी ही है, साथ ही दुकानदारों को भी मुश्किल झेलनी पड़ रही हैअभी वर्तमान में ज्यादा डिमांड न होने के कारण दुकानदारों को पहले से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा थाअचानक दाम बढऩे से लोगों ने घर बनवाने में फिलहाल ब्रेक लगा दिया है, जिससे उनके लिए भी बढ़ते दाम बड़ी मुसीबत बनी हुई हैै.