वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी के सीजन में अवैध मैरिज लॉन में शादी समारोह पर विघ्न पड़ सकता हैऐसे में अगर आपने भी अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए मैरिज लॉन बुक किया है तो वाराणसी विकास प्राधिकरण से यह जरूर पता कर लें कि वह वीडीए से एप्रूव्ड है या नहींदरअसल, वीडीए ने शहर के करीब 300 सौ से अधिक लॉन को नोटिस भेज दिया है और एक्शन भी शुरू कर दिया हैकई मैरिज लॉन को सीज भी किया जा चुका हैवीडीए के अनुसार, लॉन संचालक बिना नक्शा पास कराए लॉन संचालित कर रहे हैंइसकी सूचना जब अफसरों को लगी तो सभी लॉन संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया हैपिछले पांच साल के दौरान शहर में करीब 8 सौ लॉन शहर में खुले हैंचौंकाने वाली बात है कि इनमें से करीब 415 लॉन ही रजिस्टर्ड है.

बिना नक्शा पास कराए कमाई

शहर के अलावा आसपास के क्षेत्र में हाई-फाई लॉन संचालित हो रहे हैंएक-एक लॉन का किराया करीब दो लाख से लेकर दस लाख रुपए तक हैखाना का अलग से चार्ज लिया जाता हैलॉन संचालकों की मनमानी को देखते हुए वीडीए ने सभी लॉन का ब्योरा मंगाकर यह देखना शुरू किया कि किन-किन लॉन का नक्शा एप्रूव्ड है और किसका नहींइनमें से करीब आधा से अधिक ऐसे लॉन मिले जो बिना नक्शा पास कराए ही मोटी कमाई कर रहे हैं.

पांच साल में तेजी से बढ़ा लॉन कल्चर

पांच साल पहले शहर में लॉन चल रहे थे, लेकिन संख्या काफी कम थीलॉन कल्चर के कांसेप्ट ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज हर मुहल्ले में एक लॉन मिल जाएगाजमीन लिया और चारों तरफ बाउंड्री कराकर अंदर डेकोरेट कर वैवाहिक समारोह के लिए किराए पर देना शुरू कर दियाकिराया का भी कोई मानक तय नहीं हैजितना मन में आया उतना रख दियालॉन संचालकों के मनमाना किराया और बिना नक्शा के संचालित हो रहे लॉन की संख्या को देखते हुए वीडीए ने नोटिस जारी कर नक्शा के बारे में इन्क्वायरी शुरू की.

आधा से अधिक बिना नक्शा पास

जांच में करीब तीन सौ से अधिक ऐसे लॉन मिले जो वीडीए में बिना नक्शा पास कराए ही संचालित कर रहे थेवीडीए की नोटिस का असर यह रहा कि कई लॉन संचालकों ने नक्शा पास करवाना शुरू कर दियाकरीब 400 से अधिक अभी ऐसे लॉन संचालक हैं, जिन पर नोटिस का कोई असर नहीं हैआराम से वह लॉन चलाकर कमाई कर रहे हैं.

वीडीए के आदेश से मचा हड़कंप

वीडीए द्वारा अवैध लॉन को सील करने की कार्रवाई से संचालकों के अलावा वह सदमे में हैं, जिनके यहां मई माह में विवाह हैऐसे में उनके आगे नजर नहीं आ रहा है कि क्या करेंकिसी के घर में बिटिया तो किसी के घर में बेटे की शादी को लेकर लॉन बुक कराया गया हैआधा से अधिक एडवांस भी दे चुके हैैंऐसे में वीडीए के इस फरमान से लान संचालकों के साथ बुकिंग कराने वाले भी परेशान होंगे

लॉन संचालकों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन लगातार नोटिस की अनदेखी की गईअब जिनके पास नक्शा नहीं है, उनके लॉन को सील किया जाएगा.

अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वीडीए