वाराणसी (ब्यूरो)दीपावली पास आते ही लोग तेजी से खरीदारी में जुटे हुए हैंमार्केट में उपलब्ध सजावटी सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे हैंइन्हें खरीदने के लिए मार्केट में देर रात तक भीड़ उमड़ रही हैलैैंपशेड, प्लास्टिक रंगीन दीया, प्लास्टिक के फूलों की माला, खुशबू वाली मोमबत्ती, फ्लावर पॉट, मोतियों की झालरें, मूर्तियों में ढेरों नई डिजाइन भी आई हुई हैहाल यह है कि मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं हैयह सजावटी सामान देखने में इतने सुंदर लगते हैं कि लोग इतनी भीड़ में इन्हें खरीदने से पीछे नहीं हट रहे.

रंगीन डिजिटल दीया

यह दीये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैंलोग दीपावली के लिए इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैंयह 6 पीस का सेट होता है और सभी 6 दीये अलग-अलग कलर के होते हैंयह दीये माचिस से नहीं बल्कि बैटरी से जलते हैंइसके साथ मार्केट में आपको बैटरी से जलने वाली मोमबत्ती भी मिल जाएंगीमार्केट में मोम से तैयार फूलों के आकार में बने दीये, मटके के दीये, लैैंप दीये और खूबसूरत दीये उपलब्ध मिल जाएंगे.

मल्टी कलर बंदरवाल देगा नया लुक

घर के गेट पर माला और बंदरवाल न लगे तो दिवाली की सजावट अधूरी सी लगती हैमार्केट में मल्टी कलर बंदरवाल, मोतियों की बंदरवाल, फूलों की बंदरवाल और कई तरह की बंदरवाल मार्केट में मिलेगी, जिन्हें खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ लगी रहती हैदुकानदार मोहम्मद कैफ कहते हैं कि इस साल दिवाली के मौके पर ढेर सारे घर सजाने के सामान आए हैैंइन्हें खरीदने के लिए ही मार्केट में इतनी भीड़ भी लग रही हैप्लास्टिक के सजाने का सामान देखने में जितने अच्छे लगते हंै, उनके पैसे उतने ही कम हैंइसके साथ ही घर सजाने के लिए मार्केट में मिलने वाले कांच के लैैंप को भी लोग खूब पसंद कर रहे हंैढेर सारी मूर्तियों के कलेक्शन भी मार्केट की दुकानों पर उपलब्ध हैइसमें भगवान की मूर्ति समेत अन्य मूर्तियों से भी आप अपने घर को सजा सकती हैैं

प्लास्टिक फूल फ्लावर पॉट

अगर आप अपने घर को इस दिवाली एक नया लुक देने की सोच रहे हैं तो मार्केट में मिल रहे नए डिजाइन के फ्लावर पॉट भी खरीद सकते हंैयह प्लास्टिक के रंगीन फूलों से बने होते हैं जो घर में बहुत सुंदर दिखते हैंमार्केट में इनकी खूब डिमांड हैलंबे समय तक इनके खराब होने का भी खतरा नहीं होता हैैघर में आप इन्हें कहीं भी लटका सकते हैंसाथ ही दिवाली पर फ्लावर पॉट को लाइट के साथ अपने गार्डन पर भी सजा सकते हैैं.

दीपावली पर मार्केट में नया कलेक्शन लोगों को खूब पंसद आ रहा है इसे खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ लगी रहती है

मोकैफ, फेस्टिवल कॉर्नर शॉप

दुकान में सबसे ज्यादा डिमांड डिजिटल दीयों की हैयह लोगों की पहली पंसद बने हुए हैैं.

मोहम्मद सैफ, फ्लावर गिफ्ट सेंटर