वाराणसी (ब्यूरो)धनतेरस आज हैमार्केट में ज्वेलरी चमकने और बर्तन खनकने को बेकरार हैपर्व पर छप्पड़ फाड़ बरसे धन, इसके लिए शोरुम संचालक हो या फिर कारोबारी अपने-अपने स्तर से पूरी तैयारी कर चुके हैंबस इंतजार है तो ग्राहकों की भीड़ की, जो पर्व की पूर्व संध्या से शोरुम में उमडऩे लगी हैकस्टमर्स की भीड़ को देखकर कारोबारी काफी गदगद हंैउनका कहना है कि धनतेरस का मार्केट बूम पर हैसोना महंगा होने के बाद भी लाइटवेट ज्वेलरी की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई, वहीं बर्तन में फिर से ट्रेडिशनल पीतल की थाली, ट्राई प्लाई कढ़ाई, फ्राई पेन की डिमांड ज्यादा है.

लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड

ज्वेलरी मार्केट में थोक मंडी हो या फिर रिटेल, कस्टमर्स की भीड़ से गुलजार हैहर कोई धनतेरस पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ न कुछ खरीदारी करने में व्यस्त हैउनके घर भी मां लक्ष्मी प्रसन्न हों, इसके लिए काशीवासी जुट गए हैंसराफा मार्केट में सबसे अधिक चांदी के सिक्के पर अधिकतर लोगों ने दांव लगाया हैइसके अलावा 5 से लेकर 25 ग्राम के चांदी के नोट भी काफी पसंद किए जा रहे हैैं.

धनतेरस पर चांदी खरीदने का विधान

धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करने का विधान है, क्योंकि इसमें चांदी काफी महत्वपूर्ण होती है और चांदी की खरीदारी करने से घर में धन की वर्षा होती हैसराफा बाजार में सबसे ज्यादा चांदी के सिक्कों की डिमांड हैइसके अलावा ग्राहक पायल में ब्रेसलेट, अंगूठी के साथ ही चांदी के बर्तन गिलास और पूजा की थाली की डिमांड ज्यादा है.

10 ग्राम की गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा

दिवाली के सीजन को लेकर विशेष रूप से 10 से लेकर 100 ग्राम के गणेश भगवान और लक्ष्मी माता की प्रतिमा की अधिक डिमांड हैसाथ ही ग्राहक अपने बजट के हिसाब से 1 ग्राम के चांदी के सिक्के की डिमांड भी कर रहे हैं, क्योंकि धनतेरस पर चांदी खरीदने का विशेष महत्व रहता है और यह शुभ माना जाता है.

एक साल में दस हजार का उछाल

सराफा कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल धनतेरस पर सोने का भाव 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थाइस बार सोने का भाव 62 हजार रुपए प्रति दस ग्राम हैएक साल में सोने के भाव में दस हजार रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया हैइसके चलते ज्यादातर लोग लाइटवेट में सोने के ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैंइसमें लॉकेट, झुमका, अंगूठी, कान की बाली, ब्रेसलेट काफी पसंद किए जा रहे हैं.

बर्तन खरीदना शुभ

धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता हैइसलिए लोग अभी से बाजारों में बर्तन की खरीदारी शुरू हो गई हैइस बार लोग ट्राई प्लाई स्टील के बर्तनों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैंइसमें खाना के जलने का चांस काफी कम रहता है और तेल भी कम लगता हैग्राहकों की संख्या देखकर दुकानदार भी गदगद नजर आ रहे हैं.

बर्तन की एडवांस बुकिंग

कई लोगों ने धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखा हैउनको धनतेरस के दिन बर्तन की डिलीवरी की जाएगीट्राई प्लाई स्टील की कढ़ाई और दाल-चावल बनाने के लिए बटुआ भी खरीद रहे हंै और कूकर से परहेज कर रहे हैंक्योंकि कूकर में दाल और चावल का फेना नहीं निकल पाता है, जोकि शरीर के लिए नुकसानदायक होता हैइसलिए अधिकतर लोग पहले बटुआ में खाना बनता था, वह खरीदने लगे हंै.

बर्तनों की खरीदारी के लिए मार्केट में लोगों का उत्साह हैइस बार ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल बर्तन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

विवेक केशरी, बर्तन कारोबारी

पीतल की थाली, तांबे की थाली के साथ फुल बर्तन के सेट की ज्यादा डिमांड हैफिर से पुराने बर्तन के दिन लौट रहे हैं.

राकेश जैन, बर्तन कारोबारी

लोग एडवांस में बुकिंग करवा रहे हैंइस बार लाइटवेट ज्वेलरी को लोग पसंद कर रहे हैंचांदी की लक्ष्मी-गणेश की डिमांड ज्यादा है.

सत्यनारायण सेठ, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र स्वर्णकार संघ

एक साल के अंदर सोने के भाव में दस हजार रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया हैइसके बाद भी खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है.

रवि सर्राफ, उपाध्यक्ष, वाराणसी सराफा एसोसिएशन