वाराणसी (ब्यूरो)लोक आस्था का महापर्व डाला छठ का चार दिवसीय पूजन 17 नवंबर से शुरू हो रहा हैछठी मइयां और भगवान भास्कर को मनाने के लिए लोगों ने अभी से घाट को छेंकना शुरू कर दिया हैकहीं बेदी बनाकर घाट के पत्थरों को घेरा गया है तो कहीं नाम लिखकर कुंड किनारे सीढिय़ों को छेंका गया हैताकि वहां गन्ना, दउरी, सूप और फल को रखकर पूजन कर सकें.

नहाय-खाय के साथ शुरू

17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छाला छठ का महापर्व शुरू हो रहा हैएक दिन का समय शेष बचा है गंगा किनारे, कुंड सरोवरों के किनारे लोगों ने साफ-सफाई कर मिट्टी की बेदी बनाना शुरू कर दिया हैइस पर्व पर चार दिनों तक कठिन व्रत रखकर सूर्य का पूजन किया जाता है

खुद कर ली सफाई

जिन घाटों पर सफाई नहीं हुई थी वहां लोगों ने खुद साफ कर घेरा बना लिया ताकि डाला छठ का पूजन कर सकेरविवर की शाम डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगासोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा

कुंडों की सफाई नहीं

अभी तक नगर निगम ने कई तालाबों की साफ सफाई नहीं की गई हैकुछ युवा समाज सेवियों ने अपने स्तर से साफ सफाई करना शुरू कर दिया है लेकिन

घाटों पर फैली गंदगी

अभी भी कई घाटों पर गंदगी फैली हुई हैसूरज कूंड पोखरा, ईश्वरगंगी पोखरा, मच्छोदरी, मैदागिन, रामकटोरा पोखरे पर गंदगी फैली हुई हैवहीं घाटों के किनार सक्का घाट, त्रिलोचन घाट, भैंसासुर घाट, पंचगंगा घाट के किनारे अभी कई जगह गंदगी फैली हुई हैगई जगह घाटों पत्थर उखड़कर फैला हुआ हैकई जगह मिट्टी की सिल्ट जमा हुआ है

नगर निगम का दावा

नगर निगम ने 17 नवंबर की शाम से पहले ही अघ्र्य देने वाले स्थानों को तैयार कर लेने दावा किया हैबुधवार को निरीक्षण के बाद निगम ने कई घाटों पर सिल्ट जमा हुआ है इसको देखकर नगर आयुक्त ने तुरंत साफ कराने का आदेश दिया हैक्योंकि इन घाटों पर कल से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगीकई घाटों पर पम्प लगाकर युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है

निरीक्षण में बदहाल मिले घाट

छठ पर्व के मद्देनजर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह ने संत रविदास घाट से लेकर राजघाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण कियाइस दौरान अधिकतर घाटों पर सिल्ट पाया गयाउन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को सिल्ट साफ करने के लिए लगाया गया है

अस्सी की सफाई चुनौती

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार छठ पर्व पर अघ्र्य देने के लिए अस्सी, केदार, दशाश्वमेध, आरपी, राजघाट, गायघाट पर ज्यादा भीड़ जुटती हैइसे देखते हुए इन घाटों पर सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैअस्सी घाट का दायरा बहुत बड़ा है, जहां भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गया है, जिसे साफ किया जा रहा हैफिलहाल 17 नवंबर की सुबह तक सभी घाटों को साफ कर लिया जाएगाइसके अलावा सामने घाट के पास गंगा के किनारों को साफ किया जा रहा हैकुंड, तालाब और पोखरों की सफाई कराई जा रही है.

घाटों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है। 17 की सुबह तक अधिकतर घाटों को साफ कर दिया जाएगाअतिरिक्त सफाईकर्मियों को लगाकर काम कराया जा रहा है.

डॉएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी