- जैतपुरा में 12 दिन पहले हुई शादी के बाद पत्नी के मायके जाते ही पति ने फांसी लगाकर दी जान
-चोलापुर में भी युवक ने किया सुसाइड, जमीन से टच करता मिला शव
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
अभी शादी को हुए कुछ ही दिन बीते थे। हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था। इससे पहले ही पति ने हमेशा के लिए साथ छोड़ दिया। घटना जैतपुरा थाना क्षेत्र के काजीसादुल्लापुरा में हुई। यहां मंगलवार को एक बुनकर ने फांसी लगाकर जान दे दी। चौंकाने वाली बात यह है कि बुनकर की शादी 12 दिनों पहले ही हुई थी। जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। इस बीच बुनकर ने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
नहीं उठा तो पिता पहुंचे
काजीसादुल्लापुरा के कमर अली के पांच बेटों में चौथे नंबर के अजीज हैदर (24 वर्ष) की बारात छह अप्रैल को सरैयां क्षेत्र में गई थी। परिजनों के मुताबिक परिवार की माली हालत ठीक है। घर पर पावरलूम चलता है। दो दिन पहले अजीज की पत्नी गजारा बीवी मायके चली गई। मंगलवार को पत्नी की विदाई होनी थी। पिता का कहना था कि सोमवार की रात अजीज कहीं से घर आया और ऊपर के फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार को काफी समय बीतने के बाद भी जब वह नीचे नहीं आया तो वह उसके कमरे के पास पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने आवाज दी तो भी कमरा नहीं खुला। इस पर उन्होंने झरोखे से देखा तो अंदर का सीन देख उनके होश उड़ गए। रूम में बेटा चादर के सहारे पंखे से झूलता मिला। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य बेटों को दी। बाद में घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। बुनकर ने किन कारणों से जान दी इसकी जानकारी कोई नहीं दे सका।
ये सुसाइड है या हत्या?
वहीं चोलापुर के तेवर ग्राम निवासी प्रदीप गुप्ता (30 वर्ष) ने भी सुसाइड कर लिया। प्रदीप रोज की तरह सोमवार को भी खाने खाने के बाद छत पर बने कमरे में सोने चला गया। उसका पूरा परिवार मकान के निचले तल पर रहता है। सुबह जब प्रदीप की पत्नी उसे जगाने गई तो उसे फांसी पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। दो भाइयों में प्रदीप छोटा था। वह बड़े भाई के साथ कबाड़ का कारोबार करता था। ग्रामीणों के अनुसार जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में अनबन चल रही थी। प्रदीप के पिता का सालों पहले निधन हो चुका है। प्रदीप को दो लड़कियां व एक लड़का है। मृत प्रदीप का पैर जमीन को टच कर रहा था। इससे ग्रामीण मामले को संदिग्ध बता रहे हैं।